TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

PAK vs NZ: फॉर्म में लौटे कप्तान बाबर आजम, 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर उड़ाए कीवियों के होश

New Zealand T20 Tri-Series: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्वकप से ठीक पहले खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी। पाकिस्तान की इस जीत में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की अर्धशतकीय […]

PAK vs NZ Babar Azam
New Zealand T20 Tri-Series: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्वकप से ठीक पहले खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज में आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी। पाकिस्तान की इस जीत में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की अर्धशतकीय पारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अभी पढ़ें कैसे पूरा होगा T20 WC जीतने का सपना? टीम इंडिया का एक और तेज गेंदबाज घायल

बाबर आजम ने खेली आतिशी पारी

150 रनों के टार्गेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरूआत में ही ओपनर मोहम्मद रिजवान और शाह मसूद का विकेट खो दिया। जिसके बाद कप्तान बाबर आजम ने पारी को संभाला और 53 गेंदों पर 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर ने रन भी बेहद तेज़ी से बनाएं और 150 की स्ट्राइक रेट से खेले। इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 11 चौके जड़े और टीम को वियय की ओर ले गए।

हरिस राउफ ने लिए 3 विकेट, न्यूजीलैंड को कम रनों पर रोका

इससे पहले न्यूजीलैंड की बल्लेबाज़ी के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हरिस राउफ और मोहम्मद वसिम जूनियर ने समय समय पर विकेट लिए और न्यूजीलैंड को कम रनों पर ही रोक दिया। न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय पर 170-180 तक होता नज़र आ रहा था लेकिन पाकिस्तान की सदी हुई गेंदबाज़ी ने उसे 150 तक ही समेट दिया। अभी पढ़ें IND vs SA ODI: बैक इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हुए दीपक चाहर, इस खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल

पाकिस्तान ने जीते लगातार दो मैच

इस बेहतरीन जीत के साथ पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज में बढ़त बना ली है। पाकिस्तान लगातार दो मैच जीत गया है। पाक ने पहले मैच में बांग्लादेश को भी मात दी थी। इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने 78 रनों की दमदार पारी खेली थी और हर तरफ वाहवाही लूटी थी। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---