Mohammed Siraj: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने काउंटी क्रिकेट में धमाल मचा दिया है। काउंटी क्रिकेट में उन्होंने दमदार डेब्यू किया। यॉर्कशायर की ओर से खेलते हुए सिराज ने समरसेट के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट झटके हैं। सिराज की दमदार गेंदबाजी के सामने समरसेट पहली पारी में मैच के दूसरे दिन 219 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है।
अभीपढ़ें– T20 World Cup 2022: बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, कई बड़े नाम गायब
सिराज ने 24 ओवर की गेंदबाजी में 3.41 की इकोनॉमी से 82 रन खर्च किए। उनकी गेंदबाजी में 6 मेडन ओवर भी शामिल थे। मोहम्मद सिराज ने पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक सहित 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
मोहम्मद सिराज के काउंटी करियर का पहला विकेट पाकिस्तान के इमाम उल हक रहे। इसके बाद उन्होंने जॉर्ज बार्टलेट और जेम्स रेव के विकेट लेकर विपक्षी टीम के शीर्षक्रम को झकझोर के रख दिया।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें