Legends League Cricket 2022: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आज तीसरा मैच खेला जाना है। ये मुकाबला लखनउ के इकाना स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर खेला जाएगा। आज मणिपाल टाइगर्स और गुजरात जायंट्स की टीम आमने-सामने होंगी। मणिपाल टाइगर्स की कप्तानी हरभजन सिंह कर रहे हैं, जबकि गुजरात जायंट्स की कमान वीरेंद्र सहवाग संभाल रहे हैं।
अभीपढ़ें– IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले के एल राहुल का बड़ा बयान, आलोचनाओं को लेकर दिया ये जवाब
क्रिस गेल खेल सकते हैं?
लंबे समय के बाद क्रिस गेल मैदान पर दिख सकते हैं। वह गुजरात जायंट्स की टीम में शामिल हैं और सहवाग के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
ऐसे देख सकेंगे लाइव मैच?
इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। आप फैनकोड ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर भी लाइव मुकाबला देखा जा सकता है।