नई दिल्ली: स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने शुक्रवार को चीनी ताइपे की चेन सु-यू को 4-3 से हराकर एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वो ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की अपने से बेहतर रैंकिंग वाली चेन सू यू को हराया। विश्व में 44वें नंबर की प्लेयर मनिका ने महिला एकल के कड़े मुकाबले में आईटीटीएफ चार्ट में 23वें स्थान पर रहीं चेन को 6-11 11-6 11-5 11-7 8-11 9-11 11-9 से हराया।
अभीपढ़ें– PAK vs ENG: पुराने बल्ले से नहीं बने रन, इंग्लैंड के खिलाफ इस नए हथियार से कहर बरपाएंगे बाबर आजम
मनिका बत्रा अब सेमीफाइनल में कोरिया की जियोन जिही और जापान की मीमा इतो के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगी। भारतीय दिग्गज ने इससे पहले गुरुवार को राउंड ऑफ 16 मैच में दुनिया के सातवें नंबर की खिलाड़ी चीन के चेन जिंगटोंग को झटका दिया था। सेमीफाइनल में मनिका का सामना कोरिया की जियोन जिही और जापान की मीमा इतो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
अभीपढ़ें– Qatar World Cup: फुटबॉल के जुनूनी फैंस के लिए बुरी खबर, स्टेडियमों में बीयर की ब्रिकी पर लगा बैन
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी ने कई मंचों पर देश का नाम रौशन किया है। कई स्वर्ण पदक जीतने वाली मनिका ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगापुर और इंग्लैंड का बर्चस्व तोड़ा था। हालांकि 2022 में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में मनिका बत्रा एक भी पदक जीत नहीं जीत पाई थीं। कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद उन्होंने अपने कोच पर कई आरोप लगाए थे।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें