---विज्ञापन---

Lionel Messi: संन्यास लेने जा रहे हैं लियोनल मेसी? इंटरव्यू में दिया बड़ा हिंट

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी के संन्यास को लेकर अटकलें तेज थी। हालांकि कतर में फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल जीतने के बाद अर्जेंटीना के फुटबॉलर मेसी ने आखिरकार अपना सपना पूरा किया। ऐतिहासिक ट्रॉफी जीतने के एक महीने बाद मेसी ने फाइनल के बारे में बात की। इसके […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 2, 2023 11:58
Share :
lionel messi
lionel messi

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से फुटबॉल स्टार लियोनल मेसी के संन्यास को लेकर अटकलें तेज थी। हालांकि कतर में फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल जीतने के बाद अर्जेंटीना के फुटबॉलर मेसी ने आखिरकार अपना सपना पूरा किया। ऐतिहासिक ट्रॉफी जीतने के एक महीने बाद मेसी ने फाइनल के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने संन्यास का संकेत भी दे दिया।

मैंने करियर में सब कुछ हासिल कर लिया है

ब्यूनस आयर्स के उरबानाप्ले से बात करते हुए मेसी ने कहा- आखिरकार यह मेरे करियर के अंत में आ गया है। ईमानदारी से कहूं तो यह एक क्लोजिंग साइकल है। अंत में मैंने नेशनल टीम के साथ सब कुछ हासिल किया है। विश्व कप कुछ ऐसा था जिसका मैंने हमेशा सपना देखा था। मैंने अब अपने करियर में सब कुछ हासिल कर लिया है। वर्ल्ड कप हासिल करना मेरे करियर को अनोखे तरीके से खत्म करने के बारे में था।

---विज्ञापन---

और पढ़िएआखिरकार पृथ्वी शॉ के चेहरे पर आई खुशी, हार्दिक पांड्या बने वजह, देखें वीडियो

मुझे कोई शिकायत नहीं है

मेसी ने आगे कहा- मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा होगा। मुझे कोई शिकायत नहीं है और मैं कुछ और नहीं मांग सकता। हमने 2021 में कोपा अमेरिका जीता और अब विश्व कप, मेरे लिए कुछ भी नहीं बचा है। कोपा अमेरिका, ओलंपिक और विश्व कप के साथ सब कुछ जीतने के अलावा मेसी ने कई यूईएफए चैंपियंस लीग ट्राफियों सहित क्लब फुटबॉल में कई ट्रॉफियां जीती हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िएशुभमन गिल का तूफान देख युवी-भज्जी-कैफ गदगद, बांधे तारीफों के पुल

35 साल के हैं मेसी

मेसी की उम्र 35 साल है। उन्होंने पांच साल की उम्र में अपने पिता जॉर्ज द्वारा प्रशिक्षित एक स्थानीय क्लब ग्रैंडोली के लिए फुटबॉल खेलना शुरू किया था। मेसी 1995 में अपने शहर रोसारियो में स्थित न्यूवेल ओल्ड बॉय्स के लिए खेलने लगे थे। तब से अब तक मेसी की फुटबॉल के प्रति दीवानगी कम नहीं हुई है।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 01, 2023 06:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें