TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

मैदान पर फिर दम दिखाएंगे दिग्गज, Legends League Cricket का शेड्यूल जारी, 8 अक्टूबर को होगा फाइनल

Legends cricket league 2022 schedule: लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) के दूसरे सीजन का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया है। ये रिटायर्ड क्रिकेटरों की लीग है, जो इस बार भारत में आयोजित हो रही है। ये लीग 16 सितंबर से शुरू होगी और 8 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला होगा। इससे पहले आजादी के 75 […]

Legends cricket league 2022 schedule
Legends cricket league 2022 schedule: लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) के दूसरे सीजन का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया है। ये रिटायर्ड क्रिकेटरों की लीग है, जो इस बार भारत में आयोजित हो रही है। ये लीग 16 सितंबर से शुरू होगी और 8 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला होगा। इससे पहले आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच मैच खेला जाएगा।

इन शहरों में खेले जाएंगे मैच

लीजेंड्स क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन भारत के छह शहरों में खेला जाना है, जिनमें से पांच कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ और जोधपुर हैं। शेड्यूल में बताया गया है कि प्लेऑफ के लिए स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 से 18 सितंबर तक तीन होंगे, जोधपुर और लखनऊ में दो-दो मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा बाकी मैदानों पर तीन-तीन मैच होंगे। अभी पढ़ें एक फिफ्टी और सब की बोलती बंद' विराट कोहली को मिला रवि शास्त्री का सपोर्ट

10 देशों के प्रतिष्ठित खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलेंगे

टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण शेड्यूल जारी होने के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, "हमारे प्रशंसकों और दर्शकों के लिए इंतजार खत्म हो गया है। वे शेड्यूल की घोषणा के बाद मैचों की योजना बना सकते हैं। हम जल्द ही तारीखों के साथ अपने टिकटिंग पार्टनर की घोषणा करेंगे। 10 देशों के प्रतिष्ठित खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलेंगे।"

पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी नहीं खेलेगा

रमन रहेजा ने आगे कहा, ''आगामी सीजन में पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं खेलने वाला है। हम जल्द ही ड्राफ्ट में कुछ और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल करेंगे। हम सीजन के फाइनल मैच के लिए देहरादून को देख रहे हैं।'

यह है शेड्यूल

कोलकाता: 16 से 18 सितंबर 2022 लखनऊ: 21 से 22 सितंबर 2022 नई दिल्ली: 24 से 26 सितंबर 2022 कटक: 27 से 30 सितंबर 2022 जोधपुर: 1 और 3 अक्टूबर 2022 प्लेऑफ: 5 और 7 अक्टूबर, 2022 - स्थान की घोषणा की जाएगी। 8 अक्टूबर 2022 को फाइनल- स्थान की घोषणा की जाएगी। अभी पढ़ें लाइव मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी से फैन ने छीन लिया एनर्जी ड्रिंक, देखें वीडियो

Indian Maharajas टीम इस प्रकार है

सौरव गांगुली (कप्तान), गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, एस श्रीसंत, प्रवीण तांबे, वीरेंद्र सहवाग, प्रज्ञान ओझा, अशोक डिंडा, मोहम्मद कैफ, स्टुअर्ट बिन्नी, एस. बद्रीनाथ, जोगिंदर शर्मा, नमन ओझा, रीतिंदर सिंह सोढ़ी. पार्थिव पटेल, लक्ष्मी रतन शुक्ला, आरपी सिंह, मनविंदर बिस्ला, अमित भंडारी, रजत भाटिया, संदीप त्यागी। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics: