Legends cricket league 2022 schedule: लीजेंड्स क्रिकेट लीग (LLC) के दूसरे सीजन का शेड्यूल मंगलवार को जारी कर दिया गया है। ये रिटायर्ड क्रिकेटरों की लीग है, जो इस बार भारत में आयोजित हो रही है। ये लीग 16 सितंबर से शुरू होगी और 8 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला होगा। इससे पहले आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाएंट्स के बीच मैच खेला जाएगा।
इन शहरों में खेले जाएंगे मैच
लीजेंड्स क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन भारत के छह शहरों में खेला जाना है, जिनमें से पांच कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ और जोधपुर हैं। शेड्यूल में बताया गया है कि प्लेऑफ के लिए स्थान की घोषणा बाद में की जाएगी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 से 18 सितंबर तक तीन होंगे, जोधपुर और लखनऊ में दो-दो मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा बाकी मैदानों पर तीन-तीन मैच होंगे।
अभीपढ़ें – एक फिफ्टी और सब की बोलती बंद' विराट कोहली को मिला रवि शास्त्री का सपोर्ट
10 देशों के प्रतिष्ठित खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलेंगे
टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण शेड्यूल जारी होने के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, "हमारे प्रशंसकों और दर्शकों के लिए इंतजार खत्म हो गया है। वे शेड्यूल की घोषणा के बाद मैचों की योजना बना सकते हैं। हम जल्द ही तारीखों के साथ अपने टिकटिंग पार्टनर की घोषणा करेंगे। 10 देशों के प्रतिष्ठित खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलेंगे।"
पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी नहीं खेलेगा
रमन रहेजा ने आगे कहा, ''आगामी सीजन में पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं खेलने वाला है। हम जल्द ही ड्राफ्ट में कुछ और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शामिल करेंगे। हम सीजन के फाइनल मैच के लिए देहरादून को देख रहे हैं।'
यह है शेड्यूल
कोलकाता: 16 से 18 सितंबर 2022
लखनऊ: 21 से 22 सितंबर 2022
नई दिल्ली: 24 से 26 सितंबर 2022
कटक: 27 से 30 सितंबर 2022
जोधपुर: 1 और 3 अक्टूबर 2022
प्लेऑफ: 5 और 7 अक्टूबर, 2022 - स्थान की घोषणा की जाएगी।
8 अक्टूबर 2022 को फाइनल- स्थान की घोषणा की जाएगी।
अभीपढ़ें – लाइव मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी से फैन ने छीन लिया एनर्जी ड्रिंक, देखें वीडियो