---विज्ञापन---

कौन हैं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका? खुद को बताया बुमराह से बेहतर

Kwena Maphaka On Jasprit Bumrah: अंडर-19 विश्व कप 2024 के पहले मैच शानदार गेंदबाजी करने वाले क्वेन मफाका ने खुद को बताया बुमराह से बेहतर।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Jan 21, 2024 15:30
Share :
Kwena Maphaka On Jasprit Bumrah under 19 world cup 2024
मफाका ने खुद को बुमराह से बेहतर बताया Image Credit: Social Media

Kwena Maphaka On Jasprit Bumrah: साउथ अफ्रीका में इन दिनों अंडर-19 विश्व कप खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर अंडर-19 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। वहीं साउथ अफ्रीका ने भी पहले मैच में वेस्टइंडीज को हारकर जीत के साथ अपना खाता खोला। शुक्रवार को अंडर-19 विश्व कप 2024 में साउथ अफ्रीका का मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ हुआ था इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 31 रनों से जीत लिया था।

साउथ अफ्रीका की जीत में तेज गेंदबाद क्वेना मफाका ने अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में क्वेना ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की थी। इस मैच में क्वेना ने 9.1 ओवर में महज 35 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं मैच के बाद क्वेना मफाका ने खुद को टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से बेहतर बताया।

---विज्ञापन---

क्वेना ने खुद को बताया बुमराह से बेहतर

इस मैच में हर एक विकेट लेने के बाद क्वेना मफाका ने कुछ जसप्रीत बुमराह के अंदाज में ही जश्न मनाया। विकेट लेने के बाद क्वेना हाथ उठाकर ऐसे जश्न मना रहे थे कि मानों वो बोल रहे हो कि मुझे कुछ नहीं पता। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) मैच के बाद क्वेना मफाका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया।

जिसमें क्वेना ने जसप्रीत बुमराह के बारे में बोलते हुए कहा कि मैंने वास्तव में अपने भाई से विश्व कप से ठीक पहले मुझे एक उत्सव देने के लिए कहा था। मैने उनसे कहा कि आप जानते हैं क्या ये अच्छा लगता है? जिसपर उन्होंने कहा था कि मैं नहीं जानता। आगे क्वेना ने कहा कि जसप्रीत बुमराह तुम महान खिलाड़ी हो, उम्मीद है मैं आपसे बेहतर हूं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ‘इंग्लैंड के ‘बैजबॉल’ का जवाब भारत ‘विराटबॉल’ से देगा’, पूर्व क्रिकेटर ने दिया जवाब

अंडर-19 विश्व कप में साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ शानदार आगाज किया है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेन मफाका ने 5 विकेट लेकर मैच को एक तरफा कर दिया। मैच के दौरान विकेट लेने के बाद मफाका का जश्न मनाना कहीं न कहीं दर्शकों का ध्यान जसप्रीत बुमराह की तरफ खींच रहा था, क्योंकि बुमराह भी विकेट लेने के बाद कुछ इसी अंदाज में जश्न मनाते है। क्वेन का जश्न मनाने का वीडियो अब सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Jan 21, 2024 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें