IPL 2023: आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन हो चुका है, इस बार की टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलेंगे। खास बात यह है कि इस बार आईपीएल में एक बड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है, जल्द ही इस BCCI इसको लेकर ऐलान भी कर सकता है।
इस बार आईपीएल 1 अप्रैल से शुरू होगा और 31 मई तक चलेगा, आईपीएल के दिन कम करने की एक वजह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी है, जो 7 जून से लॉर्ड्स में शुरू होगा, क्योंकि आईसीसी (ICC) के नियमों के हिसाब से आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट के 7 दिन पहले और 7 दिन बाद कोई टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सकता। जबकि महिला आईपीएल इस बार मार्च में ही आयोजित होगा, जबकि उसके जस्ट बाद आईपीएल शुरू होना है, ऐसे में BCCI के पास महिला आईपीएल और आईपीएल के लिए 3 महीने की विंडों है, जिससे आईपीएल 2023 का समय कम हो सकता है।
औरपढ़िए - AUS vs SA: 100वां टेस्ट..45वां शतक..David Warner ने मचा दिया गदर, दिग्गज खिलाड़ियों की लिस्ट में हुए शामिल, देखें वीडियोऔरपढ़िए -‘चयन को सही साबित किया’, चीफ सेलेक्टर शाहिद अफरीदी ने की Sarfaraz Ahmed की विशेष तारीफ
बता दें कि आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन हो चुका है, जिसके मार्च में सभी टीमें अपना-अपना प्रैक्टिस सेशन शुरू कर सकती है, ऐसे में बताया जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर सकती हैं, जिसमें 60 दिन वाला ऐलान भी हो सकता है।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें