IPL 2023, RR vs LSG: जयपुर में गेंदबाज या फिर बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? यहां देखें लाइव पिच रिपोर्ट
IPL 2023, RR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। ये स्टेडियम 1969 में बनकर तैयार हुआ था। इसका पुनर्निर्माण 2006 में किया गया था।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान केएल राहुल के हाथों में है। मैच में जहां राजस्थान रॉयल्स की टीम अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी वहीं लखनऊ की टीम पंजाब के खिलाफ मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
Sawai Mansingh Stadium pitch report: कैसी है स्टेडियम की पिच?
सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक IPL के 47 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 में जीत दर्ज की है, जबकि दूसरी पारी में खेलने वाली टीमों ने 32 में जीत दर्ज की है।आरआर बनाम एलएसजी मैच इस सीजन में आयोजन स्थल पर पहला मैच होगा और 2019 के बाद पहली बार राजस्थान की स्टेडियम में वापसी भी होगी।
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को सपोर्ट करती है। पिच पर हलकी हरी घास से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिच पर तेज रफ्तार से बॉल फेंकने पर ज्यादा फायदा मिलता है। ऐसे में दोनों ही टीमों के पेसर्स को आनंद आ जाएगा। इस मैदान पर आज तक 200 का स्कोर भी नहीं बना है। मैदान पर औसत स्कोर 157 है और अधिकतम स्कोर 197 रन है।
लखनऊ सुपर जायंट्स स्कवॉड: केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव।
राजस्थान रॉयल्स स्कवॉड: संजू सैमसन (कप्तान), अब्दुल बसिथ, मुरुगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, केएम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डोनोवन फरेरा, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेड मैककॉय , देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौर, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम ज़म्पा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.