IPL 2023: CSK की सफलता का राज क्या है? रवि शास्त्री ने बताई ये बड़ी वजह
IPL 2023 Ravi Shastri told secret of CSK success
IPL 2023: आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स कमाल कर रही है। टीम पूरे सीजन में विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ आगे बढ़ रही है। 54 मैचों के बाद ये टीम प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार बताई जा रही है। सीएसके के कमाल के प्रदर्शन को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
टीम का कॉम्बिनेशन बनाने में माहिर हैं धोनी
रवि शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान सीएसके के कप्तान एमएस धोनी की तारीफ की। शास्त्री ने कहा कि 'धोनी टीम का कॉम्बिनेशन इतना शानदार तरीके से बनाते हैं कि ये काफी खतरनाक लगने लगती है। एम एस धोनी कॉम्बिनेशन बनाने में माहिर हैं। वो उस खिलाड़ी के साथ बने रहे जिसका परफॉर्मेंस शायद 2022 में अच्छा नहीं था, लेकिन उसको कॉन्फिडेंस दिया। वो आगे के बारे में सोचते हैं। उन्होंने कई खिलाड़ियों के साथ ऐसा किया है।'
प्लेऑफ में जाएगी CSK
रवि शास्त्री ने दावा किया है कि 'सीएसके की टीम प्लेऑफ में जाएगी। जब ये टीम अंतिम-4 में पहुंच जाती है तो फिर काफी खतरनाक हो जाती है। अभी दो मैच चेन्नई में हैं और ये टीम काफी दूर तक जा सकती है। सीएसके पहले ही काफी सेटल टीम बन गई है। अगर कोई इंजरी ना हुई तो ज्यादा छेड़छाड़ टीम से नहीं होगा।'
आईपीएल 2023 में सीएसके का प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में सीएसके ने कमाल का प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि धोनी की कप्तानी वाली ये टीम इस वक्त आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। इस टीम ने अभी तक 11 में से 6 मैच जीते हैं। टीम के लिए इस सीजन अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेवोन कॉनवे और तुषार देशपांडे ने कमाल किया है। यही वजह है कि टीम काफी अच्छे पोजिशन में है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.