आईपीएल 2023 में Punjab Kings से होगी कप्तान मयंक की छुट्टी? टीम की तरफ से आया ये बड़ा बयान
IPL 2023 Punjab Kings new captain
नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से मयंक अग्रवाल को लेकर चल रही अफवाहों पर टीम Punjab Kings की तरफ से बड़ा बयान आया है। पंजाब किंग्स ने साफ किया है कि जिस भी तरह की खबरें चल रही हैं, वह सब निराधार हैं। टीम का आधिकारिक रुख बिल्कुल साफ है और वह अपने खिलाड़ियों के साथ है।
पंजाब किंग्स ने अपने बयान में लिखा है कि, 'एक स्पोर्ट्स वेबसाइट द्वारा पंजाब किंग्स की कप्तानी को लेकर खबर छापी गई है, हम साफ करना चाहते हैं कि पंजाब किंग्स के किसी भी सदस्य ने इस तरह का बयान नहीं दिया है’।
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022: इस नए बैट से 100वां T20 मैच खेलते नजर आएंगे विराट कोहली, जानिए वजन और कीमत
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 को लेकर मयंक अग्रवाल से जुड़ी एक अफवाह फैली थी टीम उनसे कप्तानी छीन सकती है। मयंक को टीम से हटाने तक की खबरें चली थीं। जिन पर अब पूरी तरह विराम लग चुका है। मयंक से पहले खबर आई थी कि पंजाब किंग्स अपने कोच अनिल कुंबले से भी नाता तोड़ सकती है और नए कोच को नियुक्त कर सकती है।
अभी पढ़ें – Irfan Pathan के साथ एयरपोर्ट पर हुआ बुरा बर्ताव, साथ में मौजूद थे बीवी-बच्चे, जानें पूरा मामला
सिर्फ मयंक को किया था रिटेन
साल 2022 में खेले गए आईपीएल से पहले जो मेगा ऑक्शन हुआ था, उसमें पंजाब किंग्स ने पूरी टीम बदल ली थी, लेकिन सिर्फ मयंक अग्रवाल को रिटेन किया था और उन्हें अपना कप्तान नियुक्त किया था। लेकिन पंजाब किंग्स इस इस बार प्लेऑफ में पहुंच नहीं पाई थी।
बतौर कप्तान फ्लॉप हुए हैं मयंक अग्रवाल
दरअसल, पिछले सीजन बतौर कप्तान मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन शानदार नहीं रहा था। जिसके बाद उनको लेकर एक रिपोर्ट छपी थी कि आने वाले सीजन में वह टीम की कप्तानी नहीं करेंगे, बल्कि उन्हें अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना होगा। इसी रिपोर्ट का पंजाब किंग्स ने खंडन किया है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.