IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन में वेस्टइंडीज तूफानी विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन पर करोड़ों की बारिश हुई है। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16 करोड़ में खरीदा है। जब पूरन पर 23 दिसंबर को 16 करोड़ की बड़ी बोली लगी तो सभी चौंक गए।
क्रिस गेल ने लिए निकोलस पूरन के मजे
ऑक्शन के दौरान जब पूरन 16 करोड़ में बिके तो उनके साथी खिलाड़ी क्रिस गेल ने शानदार अंदाज में उनके मजे ले लिए। क्रिस गेल नीलामी के दौरान कमेंट्री पैनल में बैठे थे तभी उन्होंने अपना मोबाइल उठाया और बात करने की एक्टिंग करते हुए कहा, 'निक्की पी, (निकोलस पूरन) मैंने जो पैसे तुमको उधार दिए थे, क्या अब वो मुझे वापस लौटा सकते हो।'
औरपढ़िए -IND vs BAN: ‘हमने कुछ गलतियां’…मुश्किल से मिली जीत के बाद कप्तान KL राहुल क्या बोले…?
आपको बता दें कि निकोलस पूरन तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल के 47 मैच खेले, जिसमें 26.06 की औसत से 912 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाईं।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें