IPL 2023: ‘मेरे देश ने मुझ पर इतना निवेश नहीं किया…’, KKR के एहसान को याद कर भावुक हुए रसेल
IPL 2023: कोलकाता नाइट राइडर्स का इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अब तक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। केकेआर ने सात में से तीन में जीत हासिल की है। नीयमित कप्तान श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में नीतीश राणा टीम की कमान संभाल रहे हैं। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल टच में नहीं दिख रहे हैं। रसेल ने 8 मैचों में अब तक 18 की खराब औसत से सिर्फ 108 रन ही बनाए हैं।
दो सीजन से खामोश है रसेल का बल्ला
हालांकि, रसेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टीम के पिछले मैच में पहली बार चार ओवरों का अपना पूरा कोटा फेंका, जिसमें 29 रन देकर दो विकेट लिए। रसेल पिछले कई वर्षों में केकेआर के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। 2014 से फ्रैंचाइज़ी का हिस्सा रहे रसेल ने टूर्नामेंट में अपनी विस्फोटक हिटिंग के लिए अपना नाम बनाया है। 2019 संस्करण में रसेल ने 204.81 की शानदार स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में रसेल अपने घुटने के साथ संघर्ष कर रहे हैं
केकेआर ने कराया घुटनों का उपचार
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में रसेल ने केकेआर के साथ अपने रिश्ते पर बात की। रसेल ने कहा पिछले कुछ साल में मेरे लिए केकेआर ने काफी कुछ किया। वे मुझे मेरे घुटनों पर उचित उपचार कराने के लिए भेजते हैं। ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह कुछ खास है। कोई अन्य फ्रेंचाइजी या यहां तक कि मेरा देश वास्तव में मुझ पर इतना निवेश नहीं करता है।'
ऑलराउंडर ने आगे कहा-मैं यहाँ खुश हूँ। मुझे इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए कोई अन्य फ्रेंचाइजी नहीं दिख रही है क्योंकि मैं यहां लगभग 9 साल से हूं। इतने सालों से यहां हूं, मैं इन लोगों से मिलता हूं, हर साल इनके करीब आता हूं। जब क्रिकेट नहीं है, तब भी मैं मिस्टर वेंकी (मैसूर) के संपर्क में हूं।
वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड से रहा है विवाद
रसेल को 2019 वर्ल्ड के दौरान घुटने का ऑपरेशन कराना पड़ा था। पिछले साल, रसेल का वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ विवाद हुआ था, जब टीम के तत्कालीन मुख्य कोच फिल सिमंस ने दावा किया था कि अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए उनकी उपलब्धता पर स्पष्टता की कमी है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.