IPL 2023: आईपीएल की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। टीमें तैयारी के लिए कैंप लगा रही हैं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स के प्लेयर रियान पराग ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। पराग प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनका ये डोमेस्टिक सीजन अच्छा गया है। ऐसे में उनका कॉन्फिडेंस हाई है। रियान पराग ने ट्वीट कर के ऐलान किया है कि इस बार आईपीएल में तबाही लाएंगे।
रियान पराग ने ट्वीट कर कहा है कि इस बार मेरी अंतरात्मा कहती है कि मैं इस आईपीएल में एक ओवर में 4 छक्के मार रहा हूं। पराग आईपीएल में लंबे वक्त से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है।
और पढ़िए -विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10+ बार से ज्यादा ये अवॉर्ड जीतने वाले इकलौते क्रिकेटरऔर पढ़िए -IND vs AUS Head to Head in ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया में कौन किसपर भारी? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड
रियान पराग के बल्ले से इस सीजन में काफी रन निकले हैं। घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद से अच्छा किया है। गुवाहाटी प्रीमियर लीग के 12 मैचों में पराग ने 683 रन बनाए हैं। साथ से 27 विकेट भी लिए। इस टूर्नामेंट को वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने। इस फॉर्म को वह आईपीएल में भी जारी रखने की कोशिश करेगें।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें