नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच चेन्नई में खेले गए आईपीएल के 29वें मुकाबले में सीएसके ने एक बार फिर शानदार जीत दर्ज की। चेन्नई ने हैदराबाद को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में एमएस धोनी ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए न सिर्फ स्टंपिंग की, बल्कि बेहतरीन कैच और रनआउट भी किया। वहीं रवींद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए, तो लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर डेवॉन कॉनवे ने 77 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। इस जीत के बाद सीएसके टीम 6 मैचों में से 4 में जीत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
मेरे करियर का लास्ट फेज, जिसका आनंद लेना महत्वपूर्ण
सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने जीत के बाद कहा- सब कुछ कहा और किया। ये मेरे करियर का लास्ट फेज है, चाहे मैं कितना भी लंबा खेलूं, इसका आनंद लेना महत्वपूर्ण है। यहां आकर अच्छा लग रहा है। फैंस ने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया है। वे मुझे सुनने के लिए हमेशा इंतजार करते हैं।
धोनी ने अपने गेंदबाजों की तारीफ कर कहा- आपको पथिराना का एक्शन समझने के लिए समय चाहिए। हमने मलिंगा के साथ ऐसा देखा है। उसका एक्शन अजीब, लेकिन लाइन और लेंथ बेहतरीन है। उसके खिलाफ रन बनाना मुश्किल है।
और पढ़िए – MI vs PBKS: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को 13 रन से हराया, अर्शदीप की स्टंप तोड़ू बॉलिंग, सूर्या की लौटी चमक
MS Dhoni in a fun mood with Harsha Bhogle 🙂
Always a pleasure watching these two talk. pic.twitter.com/tuwn70EnPX---विज्ञापन---— Sacheeenn (@SachStoic) April 21, 2023
निश्चित रूप से बूढ़ा हो चुका हूं और इससे दूर नहीं हो सकता
धोनी ने आगे कहा- मुझे दूसरी पारी में ज्यादा ओस की उम्मीद नहीं थी इसलिए बल्लेबाजी करने से हिचकिचा रहा था, लेकिन तेज गेंदबाजों ने आखिरी कुछ ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की। मैं हमेशा उनसे कहता हूं कि फील्ड सेटिंग की पहली प्राथमिकता आपके पास है।
और पढ़िए – IPL 2023: ‘हमेशा मुश्किल रहेगा’, 49 रनों से बड़ी हार पर क्या बोले कप्तान नितीश राणा?
MS Dhoni said, "it's the final phase of my career. So I'm enjoying it all".
So this is probably the last IPL of Ms Dhoni. 💔 #CSKvSRH pic.twitter.com/pcY3GwGT0L
— Sexy Cricket Shots (IPL'24) (@sexycricketshot) April 21, 2023
धोनी ने अपने कैच पर कहा- इसके बावजूद उन्होंने मुझे बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं दिया, लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि यह शानदार कैच रहा। लोगों को लगता है कि विकेट के पीछे ये आसान काम है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। मुझे अभी भी एक मैच याद है – बहुत समय पहले राहुल द्रविड़ कीपिंग कर रहे थे और उन्होंने ऐसा ही एक कैच पकड़ा। निश्चित रूप से मैं बूढ़ा हो चुका हूं और इससे दूर नहीं हो सकता।
In his own style, @msdhoni describes yet another successful day behind the stumps 👏
And along with it, shares a special Rahul Dravid story and admiration for @sachin_rt 😃#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/4gL8zU9o9v
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
Moeen Ali wraps the chase in style and @ChennaiIPL complete a clinical chase 👏👏#CSK continue their winning run with a 7⃣-wicket win over #SRH 👌👌
Scorecard ▶️ https://t.co/0NT6FhLKg8#TATAIPL | #CSKvSRH pic.twitter.com/L3ZXTjGWKP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 21, 2023
"Whatever said and done, last phase of my career, important to enjoy it. It feels good to be here. They have given a lot of love and affection. They always stay late to listen to me."
– MS DHONI 🥺@MSDhoni #MSDhoni #WhistlePodu pic.twitter.com/yjtCAVUqne
— DHONIsm™ ❤️ (@DHONIism) April 21, 2023
https://twitter.com/Vineeth_777/status/1649469783367098378
और पढ़िए – IPL 2023 Points Table: चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स से छीना नंबर 1 का ताज, आरसीबी को भी हुआ फायदा
क्या धोनी इस सीजन बाद लेंगे संन्यास?
41 साल के धोनी टी-20 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर बन गए। उन्होंने इस मुकाबले में मार्करम को कैच किया तो वहीं मयंक अग्रवाल को स्टंप आउट कर पवेलियन भेजा। वहीं वाशिंगटन सुंदर को शानदार फील्डिंग कर रनआउट किया। धोनी आईपीएल से संन्यास कब लेंगे, इसे लेकर हर बार अटकलें लगती रहती हैं, लेकिन पिछले साल उन्होंने कहा था कि वे चेन्नई में अपना आखिरी मैच खेलना चाहेंगे। जबकि हाल ही एक ईवेंट में उन्होंने कहा था कि संन्यास पर अभी फैसला लेने के लिए काफी वक्त है। अगर अभी मैं कुछ कहता हूं तो कोच दबाव में आ सकते हैं। धोनी के ताजा बयान ने एक बार फिर फैंस के बीच अटकलें तेज कर दी हैं।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By