IPL 2023: आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंलगोर टीम का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुआ है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन बना पाई है।
सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (31) और फॉफ डुप्लेसिस (44) के अलावा कोई दूसरी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। आरसीबी के मिडिल ऑर्डर पर टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसमें सुधार करने की सलाह भी दी है।
और पढ़िए – PAK vs NZ: ‘नंबर 5 पर खुश नहीं…’, मोहम्मद रिजवान बैटिंग पोजिशन से निराश, बीच सीरीज छेड़ी नई बहस
इरफान पठान ने दी ये सलाह
इरफान पठान ने आरसीबी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उनका कमजोर मिडिल ऑर्डर बताया है। इरफान ने अपने बयान में कहा कि RCB को एक समाधान खोजना होगा कि अगर KGF (कोहली, ग्लेन, फाफ) काम नहीं चलते हैं तो टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी में कौन आकर रन मारेगा? फिर चाहे वो दिनेश कार्तिक या महिपाल लोमरोर। क्योंकि आरसीबी का मध्य क्रम बहुत कमजोर नजर आता है। कार्तिक भी अपने आप को पिछले 8 मैचों में एक बार टीम बड़े स्कोर के लिए या लक्ष्य का पीछा करते समय साबित नहीं कर पायें है। आरसीबी प्रबंधन को अपनी बल्लेबाजी में इस खामी को ठीक करना होगा।’
नहीं चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज
इस सीजन आरसीबी के लिए कप्तान फॉफ, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा किसी दूसरे खिलाड़ी ने कुछ खास नहीं किया। इन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद अब तक बेबस दिखे हैं। इस टीम के लिए पिछले सीजन मध्यक्रम में इंदौर के रजत पाटीदार ने शानदार बैटिंग करते हुए एक से बढ़कर एक मैच विनिंग पारियां खेली थीं। लेकिन वह इस सीजन चोट के चलते बाहर हैं।
और पढ़िए – साइना नेहवाल ने लिया बड़ा फैसला, एशियाई खेलों के ट्रायल से हुईं बाहर
केदार जाधव को टीम में जोड़ा
मिडिल ऑर्डर के लगातार फ्लॉप होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारत के ऑलराउंडर केदार जाधव (Kedar Jadhav) को टीम में अचानक शामिल किया है। वह चोटिल डेविड विली की जगह टीम से जुड़े हैं। टीम को उम्मीद है कि जाधव के आने से मिडिल ऑर्डर में मजबूत आएगी। बैंगलोर की टीम ने अभी तक खेले 8 मुकाबलों में 4 में जीत और 4 में हार का सामना किया है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By