TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

‘Hardik Pandya का बैक-अप जल्द खोज ले भारत…’ वर्ल्ड कप से पहले गौतम गंभीर ने दी वॉर्निंग

नई दिल्ली: भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद टीम इंडिया को वॉर्निंग दी। भारत के पूर्व बल्लेबाज का कहना है कि टीम को सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बैक-अप की पहचान जल्द करने की जरूरत है। गंभीर ने कहा कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवर […]

नई दिल्ली: भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच के बाद टीम इंडिया को वॉर्निंग दी। भारत के पूर्व बल्लेबाज का कहना है कि टीम को सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का बैक-अप की पहचान जल्द करने की जरूरत है। गंभीर ने कहा कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में 50 ओवर के विश्व कप की तैयारी चल रही है। ऐसे में टीम के पास हार्दिक का बैक-अप होनी चाहिए।

हार्दिक का बैक-अप जरुरी

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर प्रसारित होने वाले शो 'रोड टू वर्ल्ड कप ग्लोरी' में कहा, 'उन्हें जल्दी से हार्दिक के लिए बैक-अप की पहचान करने की जरूरत है, अगर उन्हें कुछ होता है, तो भारत गंभीर संकट में पड़ जाएगा। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या का कप्तानी दे गई है। और पढ़िएउमरान मलिक ने 155 की रफ्तार से गेंद फेंक मचाई सनसनी, बाल-बाल बच गया इस दिग्गज का रिकॉर्ड

पहले मैच में हार्दिक को आया था क्रैम्प 

मुंबई में खेले गए पहले मैच में फील्डिंग के दौरान हार्दिक को कैच पकड़ते वक्त क्रैम्प आया था। वो कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी गए थे। हार्दिक हाल ही में पीठ का ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से फिट हो गए हैं, जिसे उन्हें पिछले कुछ वर्षों से झेलना पड़ रहा था। जुलाई 2022 में इंग्लैंड के दौरे के बाद श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे, जहां वह उप-कप्तान होंगे। और पढ़िएजिम्बाब्वे की टीम में आया इंग्लैंड का बल्लेबाज, टी 20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान

इरफान पठान ने रखी अलग राय

भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि हार्दिक के लिए बैक-अप को सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में होना जरूरी नहीं है क्योंकि टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा। अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए, उन्होंने 2011 के विश्व कप में युवराज सिंह के कारनामों का हवाला दिया। युवराज ने 362 रन और 15 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---