नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की ए टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी। यहां टीम तीन चार दिवसीय और तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके लिए बुधवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया ए का ऐलान किया। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अगले महीने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ शुरू होने वाले चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम का चयन किया है। रेड बॉल के मैच बेंगलुरु और हुबली में होंगे। चेन्नई में खेले जाने वाले सफेद गेंद के खेल के लिए टीमों की घोषणा बाद में की जाएगी।
अभीपढ़ें– Asia Cup 2022: इस नए बैट से 100वां T20 मैच खेलते नजर आएंगे विराट कोहली, जानिए वजन और कीमतप्रियांक पांचाल बने कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 मैचों के लिए प्रियांक पांचाल को टीम इंडिया ए की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं इस टीम में उमरान मलिक का भी नाम शामिल है। इसमें दो विकेटकीपर केएस भरत और उपेंद्र यादव को भी लिया गया है। बल्लेबाजों में अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा जैसे नाम शामिल हैं। वहीं कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर , प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल, अर्जन नागवासवाला गेंदबाजी यूनिट में शामिल हैं।
अभीपढ़ें– ENG vs SA: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, मैटी पॉट्स बाहर, इस गेंदबाज को मिली जगहचार दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम:
प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर , प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल, अर्जन नागवासवाला
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें