IND-W vs PAK-W: बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia cup 2022) में आज कट्टर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और भारत को 138 रनों का लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान को इस स्कोर तक पहुंचाने में निदा डार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
अभीपढ़ें– IND w vs PAK w: पाकिस्तान से मात खा गई महिला टीम, एशिया कप में PAK ने 13 रन से हराया
शुरूआत में ही गिरा दिए थे 3 विकेट
पाकिस्तान ने पारी की शुरूआत में ही तीन विकेट गंवा दिए थे। जिसमें मुनीबा अली, सिद्रा अमीन और औमेमा सोहेल शामिल थी। वहीं 3 ओवर में ही तीन विकेट गंवा देने के बाद कप्तान बिसमाह मरुफ और नीदा डार ने पारी को संभाला और 76 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी की। वहीं भारतीय टीम की तरफ से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए और पूजा वस्त्रराकर ने 2 विकेट झटके।
इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर वापसी कर रही हैं। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रही शेफाली वर्मा को अभी भी टीम से बाहर रखा गया है। वहीं राधा यादव को स्नेह राणा की जगह टीम में रखा गया है।
India Playing 11: स्मृति मंधाना, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, 10 रेणुका सिंह, 11 राजेश्वरी गायकवाड़
अभीपढ़ें– AUS vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ियों को आराम, दिग्गज ऑलराउंडर की वापसीPakistan Playing 11: मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मरूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, आलिया रियाज, ओमैमा सोहेल, ऐमान अनवर, सादिया इकबाल, तुबा हसन, नशरा संधू।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें