TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

IND vs SA: विराट कोहली की स्पेशल ट्रेनिंग, नेट्स में राहुल द्रविड़ ने चेक किया स्टांस

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को अफ्रीका के साथ दो और टी20 मैच खेलना है। अपनी तैयारियों को परखने के लिहाज से ये दोनों मैच महत्वपूर्ण है। पहले मैच को जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। दूसरे मैच में भी टीम इंडिया जीत के लिए हर संभव […]

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को अफ्रीका के साथ दो और टी20 मैच खेलना है। अपनी तैयारियों को परखने के लिहाज से ये दोनों मैच महत्वपूर्ण है। पहले मैच को जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। दूसरे मैच में भी टीम इंडिया जीत के लिए हर संभव कोशिश करेगी। इस बीच टीम ने गुवाहाटी में मैच के पहले जमकर नेट्स प्रैक्टिस की। विराट कोहली ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ लंबी बात की। दोनों ने नेट्स सेशन के बीच में स्टांस को लेकर बात की। अभी पढ़ें – इस खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल के साथ क्रिकेटर Prithvi Shaw की फोटो वायरल, जानिए दोनों का क्या है रिश्ता

द्रविड़ के साथ विराट ने की लंबी बात

विराट कोहली अपने बैटिंग सेशन के बीच में राहुल द्रविड़ के साथ अपने स्टांस को लेकर चर्चा करते दिखे। बाकी के खिलाड़ियों ने भी प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया। लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं थे। इनसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ निजी कारणों से रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ट्रैवल नहीं कर पाए थे। यही वजह रही कि मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच राहुल द्रविड़ आए थे। इस मैच में विराट कोहली अपने कप्तान को पीछे छोड़ सकते हैं। टी20 इंटरनेशल में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि दोनों के बीच रनों का अंतर अब काफी कम रह गया है। अभी पढ़ें मैच में गेंदबाजों को कूटा, फिर कोलंबिया की बालाओं के साथ झूमते नजर आए गेल, देखें वीडियो

रोहित से आगे निकलेंगे विराट?

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कुल 108 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 100 पारियों में 50.18 की औसत से 3663 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 33 अर्धशतक शामिल है। इस फॉर्मेट में उन्होंने हाल ही में एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी। वहीं, रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 3694 रन बना चुके हैं। वह टीम इंडिया से लिए अब तक कुल 140 मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 32.12 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में चार शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---