IND vs SA: वनडे और टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे और तीन टी20 खेले जाने हैं। भारत पहुंचते ही साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया है। मेहमान टीम के खिलाड़ियों की पहले आरती उतारी गई और बाद में तिलक लगाकर माला भी पहनाई गई।
अभीपढ़ें– PAK vs ENG: T20 के नंबर 1 बल्लेबाज Mohammad Rizwan ने मचाई तबाही, इंग्लैंड के खिलाफ हाहाकार
पहले टी 20 सीरीज खेली जाएगी। फिर वनडे सीरीज का आगाज होगा। वनडे सीरीज यह 6 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर को समाप्त होगी। इसके बाद दोनों हेई टीमें ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप के लिए रवाना हो जाएगी।
सीनियर प्लेयर वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे
वनडे सीरीज में टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। टी20 विश्व कप में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को इस सीरीज में आराम दिया जाएगा और शिखर धवन की कप्तानी में युवा खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे।
टी 20 सीरीज भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका
पहला टी-20 मैच 28 सितम्बर से शुरू होगी।
2 अक्टूबर को दूसरा मैच खेला जाएगा।
4 अक्टूबर को तीसरा मैच खेला जाएगा।