IND Vs SA: आज से भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का आगाज हुआ है। तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। जिसे गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। शुरुआती दस ओवरों तक टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पकड़ बनाए रखी।
अभीपढ़ें– सचिन तेंदुलकर से मिले एमएस धोनी, आखिर क्या है माजरा
15वें ओवर की अंतिम गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को बोल्ड किया। शार्दुल की इनस्विंग डिलेवरी पर बावुमा गच्चा खा गए और गेंद सीधे स्टंप पर जा लगी। आउट होने के बाद बावुमा का मुंह खुला रह गया। इसके बाद वह निराश होकर पवेलियन लौटे।
शार्दुल ठाकुर ने झटके 2 विकेट
खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका 30 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 164 रन बना चुकी है। शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लिए हैं। वहीं रवि विश्नोई और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला है।