IND vs SA: मैच के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बयान, बताई हार की सबसे बड़ी वजह
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा
IND vs SA Rohit Sharma: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की है। यह वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पहली हार है। पहली हार के बाद रोहित शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 'मार्करम और डेविड मिलर ने शानदार साझेदारी की। हमने फील्डिंग में कैच छोड़े और रन आउट का मौका गंवाया। मैने खुद एक कैच छोड़ा। अब अगले मुकाबलों में हम अच्छा करेंगे। इस मैच में जो गलतियां हुईं उन्हें ठीक करेंगे।
अभी पढ़ें – IND vs SA: साउथ अफ्रीका से कैसे हार गई टीम इंडिया? ये हैं 5 बड़े कारण
मैच के बाद रोहित शर्मा का पूरा बयान नीचे पढ़िए
रोहित शर्मा ने कहा कि 'हमें उम्मीद थी कि पिच में कुछ होगा। हम जानते थे कि तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, इसलिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था। हम बल्ले से थोड़े कम हो गए। हमने अच्छी लड़ाई लड़ी, लेकिन आज दक्षिण अफ्रीका बेहतर था। जब आप उस स्कोर को देखते हैं, तो आपको हमेशा लगता है कि आप खेल में हैं। यह मार्कराम और मिलर की मैच विनिंग पार्टनरशिप थी।'
रोहित शर्मा ने कहा कि 'हमने मैदान पर कुछ मौके गंवाए। पिछले दो मैचों में हम मैदान में काफी अच्छे थे। हम अपने मौके नहीं रोक सके, हम कुछ रन आउट से चूक गए। हमें अपना सिर ऊंचा रखने की जरूरत है और इस खेल से सीख लेने की जरूरत है।'
अभी पढ़ें – IND vs SA live: IND vs SA: टीम इंडिया की पहली हार, मिलर ने दिलाई साउथ अफ्रीका को जीत, बेकार गई सूर्या की जबरदस्त पारी
मैच का हाल
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर अंतिम ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडिन मार्करम ने 52 जबकि डेविड मिलर ने 59 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.