IND vs SA 2nd T20: विराट कोहली बनेंगे टी20 के किंग, रोहित के ताज पर मंडराया खतरा
नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है और दूसरा मैच जीतकर सीरीज को सील करना चाहेगी। पहले मैच में विराट कोहली का बल्ला शांत रहा था। कप्तान रोहित शर्मा भी नहीं चले। लेकिन आज के मैच में दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद है।
इस मैच में विराट कोहली अपने कप्तान को पीछे छोड़ सकते हैं। टी20 इंटरनेशल में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। हालांकि दोनों के बीच रनों का अंतर अब काफी कम रह गया है।
अभी पढ़ें – इस खूबसूरत मिस्ट्री गर्ल के साथ क्रिकेटर Prithvi Shaw की फोटो वायरल, जानिए दोनों का क्या है रिश्ता
रोहित से आगे निकलेंगे विराट?
पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में कुल 108 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 100 पारियों में 50.18 की औसत से 3663 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 33 अर्धशतक शामिल है। इस फॉर्मेट में उन्होंने हाल ही में एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी खेली थी। वहीं, रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 3694 रन बना चुके हैं। वह टीम इंडिया से लिए अब तक कुल 140 मैच खेले हैं, जिसमें उनका औसत 32.12 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में चार शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं।
खूब चल रहा है विराट का बल्ला
विराट कोहली के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले मैच में मौका होगा कि वह 31 रन बनाकर रोहित शर्मा से आगे निकल जाएं। विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खूब चला। आखिरी और निर्णायक मैच में विराट कोहली ने शानदार फिफ्टी ठोका था।
अभी पढ़ें – मैच में गेंदबाजों को कूटा, फिर कोलंबिया की बालाओं के साथ झूमते नजर आए गेल, देखें वीडियो
अफ्रीका को हराकर इतिहास रचेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम द्विपक्षीय सीरीज में नहीं हारती। पिछली 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। टीम इंडिया इन सभी सीरीज में एक भी बार हारी नहीं है। इस दौरान टीम ने 7 सीरीज जीती हैं, जबकि एक ड्रॉ रहा। ऐसे में टीम इंडिया एक और सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। हालांकि भारत में साउथ अफ्रीका की टीम अभी तक एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.