IND vs PAK: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान ने सुपर-चार के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है। इस रोमांचक मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने सात विकेट पर 181 रन बनाए थे, जवाब में पाकिस्तानी टीम ने आखिरी ओवर में टारगेट को हासिल कर लिया।
अभीपढ़ें– अर्शदीप को 'खालिस्तानी' कहने पर भड़की सरकार, विकिपीडिया को भेजा नोटिस
टीम इंडिया भले ही ये मैच हार गई है, लेकिन विराट कोहली अपने पुराने तेवर में पूरी तरह लौट आए हैं। रविवार को खेले गए मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने भारत को तूफानी शुरुआत दिलवाई, लेकिन जब पहला विकेट गिरा तो विराट कोहली क्रीज पर आए।
विराट कोहली ने शुरुआत में थोड़ा वक्त लिया, लेकिन फिर तेज़ी से रन बनाने शुरू कर दिए। उन्होंने कुल 44 गेंद पर 60 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और शानदार छक्का भी निकला।
अभीपढ़ें– अर्शदीप सिंह के बचाव में उतरे ये दिग्गज, आंकड़ों से बता दिया कौन है असली विलेन
रोहित शर्मा को खास रिकॉर्ड में पीछे छोड़ा
पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को विराट कोहली ने 60 रनों की पारी खेली। जिसके बाद टी-20 इंटरनेशनल में अब विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है। विराट अब टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा है।