TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

IND vs PAK: रोहित-राहुल ने फिर किया निराश, पाकिस्तान के गेंदबाज मेलबर्न में उगल रहे हैं आग

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान का मैच फंसा हुआ है। मेलबर्न में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मैच में भारत बैकफुट पर नजर आ रही है। 6 ओवर में भारत के तीन विकेट गिर गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर्स केएल राहुल और रोहित शर्मा फ्लॉप रहे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने राहुल को […]

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान का मैच फंसा हुआ है। मेलबर्न में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के मैच में भारत बैकफुट पर नजर आ रही है। 6 ओवर में भारत के तीन विकेट गिर गए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर्स केएल राहुल और रोहित शर्मा फ्लॉप रहे। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने राहुल को 4 रन पर पैवेलिनय भेजा। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 0 रन पर आउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी फ्लॉप रहे। वे 4 रन बनाकर हारिस रउफ का शिकार हुए। सूर्यकुमार यादव 10 बॉल में 15 रन बनाने के बाद वह हारिस रउफ की बॉल पर आउट हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल बाबर आजम की शानदार फील्डिंग के चलते रन-आउट हो गए हैं। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 159 रन के स्कोर तक ही पहुंच सका। अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या बॉलिंग में काफी असरदार साबित हुए। अभी पढ़ें India Team schedule: पहले PAK को कूटा अब इस टीम की बारी, जानिए भारत का अगला मैच किसके साथ और कब? बता  दें कि भारत को पाकिस्तान के हाथों पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में मेलबर्न में अब टीम इंडिया बाबर आजम की इस आर्मी को धोकर अपना बदला पूरा करना चाहेगी। टीम इंडिया 15 साल से कोई टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीती है, ऐसे में इस सपने को भी पूरा करना जरूरी है। भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (WK), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह। अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: नेट्स में कोहली को देखकर फैंस हुए क्रेजी, बोले- ग्रेट शॉट विराट.., देखें वीडियो पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): बाबर आजम (C), मोहम्मद रिजवान (WK), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह   अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---