IND vs PAK: टी 20 वर्ल्ड में सुपर 12 का चौथा मुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होना है। फैंस के लिए अच्छी बात ये है कि यहां का मौसम अब पूरी तरह साफ है। इस वक्त मेलबर्न से सबसे बड़ी खबर सामने आई है, हवां बाद पूरी तरह ग्रीन है और बारिश के चांस न के बराबर हैं, यानी भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबला रोमांचक होगा।
स्टार स्पोर्ट्स के एंकर और क्रिकेट कमेंटेटर ने मेलबर्न से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वहां का मौसम बेहद साफ नजर आ रहा है। उन्होंने फोटो के साथ लिखा कि 'इस समय प्रमुख रंग नीला है। शानदार मौसम की स्थिति है। फिलहाल इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। हालांकि बादल छाए हैं, लेकिन बारिश की नगण्य संभावना है। '
अभीपढ़ें– VIDEO: सिडनीपहुंचीटीमइंडिया, बेटेकोगोदमेंलिएदिखेपांड्या, कोहली-अर्शदीपकारिएक्शनहुआवायरल
मेलबर्न में बारिश होगी या नहीं ?
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मेलबर्न में बारिश का साया था, हालांकि अब मौसम साफ हो गया है। आज के मैच में बारिश के आसार 90% से घटकर 15% रह गए हैं। यानी फैंस को महामुकाबला जरूर देखने को मिलेगा।
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला ये मुकाबला आप स्टार नेटवर्क पर देख सकते हैं। मैच एक बजकर 30 मिनट पर स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर अलग-अलग भाषाओं में प्रसारण होगा, डिजिटल पर डिज्नी हॉटस्टार पर इस मैच का प्रसारण होगा।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें