IND vs PAK: एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला चल रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी। कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम को तूफानी अंदाज में तेज शुरुआत दिलाई है। इस मैच को देखने बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी पहुंची हैं।
अभीपढ़ें– T20 World cup 2022 से सचमुच बाहर हो चुके हैं जडेजा? कोच राहुल द्रविड़ ने 1 लाइन में सबकुछ बता दिया
उर्वशी रौतेला उन्होंने स्टेडियम से अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ब्लू ड्रेस में नजर आ रही हैं और शानदार स्माइल कर रही हैं।
रोहित ने जड़े 3 छक्के
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पाकिस्तान बॉलर्स के खिलाफ पहले ओवर से ही आक्रामक रवैया अपनाया। रोहित शर्मा ने सिर्फ 16 गेंद में 28 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और 2 छक्का निकला। रोहित का स्ट्राइक रेट 175 का रहा। लेकिन रोहित बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्हें हारिस रउफ ने कैच आउट कराया।