TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IND vs PAK: वर्ल्ड कप में आज भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, स्मृति मंधाना नहीं खलेंगी मैच

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने होंगे। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी। मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। भारत के लिए बुरी खबर ये है कि टीम की उप कप्तान मुकाबले से पहले चोटिल हो गईं, इस कारण वह इस मैच के लिए उपलब्ध […]

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने होंगे। महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आज टीम इंडिया पाकिस्तान से भिड़ेगी। मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा। भारत के लिए बुरी खबर ये है कि टीम की उप कप्तान मुकाबले से पहले चोटिल हो गईं, इस कारण वह इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी।

 भारत का रिकॉर्ड बेहतर

भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप-2 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस ग्रुप का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच शनिवार को खेला गया था। भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के टी-20 रिकॉर्ड की बात करें टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है। भारतीय महिला और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम टी20 फॉर्मेट में 13 बार आमने सामने हुई है। भारत का रिकॉर्ड अच्छा है, 10 बार भारत ने जीत हासिल की है जबकि सिर्फ 3 बार पाकिस्तान को जीत मिली है। और पढ़िए -WTC Final: भारत की जीत से 5 देशों को झटका, जानिए डब्ल्यूटीसी फाइनल का समीकरण पिछले 5 मैचों की बात करें तो 4 बार भारत ने जीत हासिल किया है। टी20 वर्ल्डकप के अंदर भी भारत का पलड़ा भारी है। 6 में से 4 बार भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ 2 बार पाकिस्तान को जीत हासिल हुई है। और पढ़िए -IND vs AUS: छटपटा रही है ऑस्ट्रेलिया, रिप्लेसमेंट के तौर पर इस लेफ्ट आर्म स्पिनर को भारत बुलाया

भारत-पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

भारत की संभावित प्लेइंग-11: यास्तिका भाटिया, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, देविका वैद्य, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, रेणुका सिंह, राधा यादव, शिखा पांडे। पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11: मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), निदा डार, आयशा नसीम, ​​आलिया रियाज, ओमेमा सोहेल, कायनात इम्तियाज, फातिमा सना, तुबा हसन, नशरा संधू। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---