IND vs PAK: एशिया कप में बीते रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 5 विकेट गंवाकर 182 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। जीत के बाद पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों और स्टाफ का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
अभीपढ़ें– विराट कोहली में दूसरे खिलाड़ियों से क्या है अलग? गौतम गंभीर बताई ये बारीक बात
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जीत से पहले आखिरी ओवर में पाकिस्तान टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी अलग था। इस दौरान खिलाड़ियों और स्टाफ का हाल देखने लायक था। क्योंकि तीन मिनट के इस वीडियो में पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में पहले तो मायूसी छाई रही, लेकिन जैसे ही जीत मिली तो जश्न और बधाइयों का दौर शुरू हुआ।
चौका लगा तो खुशी से झूमे, फिर विकेट गिरने से छाई मायूसी
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में आखिरी ओवर रोमांचक रहा। जैसे ही ओवर शुरू हुआ तो पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में मौजूद खिलाड़ी हर बॉल पर अलग तरह के रिएक्शन दे रहे थे। इस दौरान हारिस रऊफ और शादाब खान काफी उत्साहित दिखाई दिए। पाकिस्तान टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी, तब आसिफ अली और खुशदिल शाह क्रीज पर थे। 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर जब आसिफ ने चौका मारा तो रऊफ और शादाब खुशी से उछल पड़े। उन्हें कप्तान बाबर आजम ने रोका कि अभी मैच बाकी है।
अभीपढ़ें– रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से जीता पाकिस्तान, रिजवान ने खेली 71 रनों की पारी
खुशी के मारे उछल पड़े शादाब और रऊफ
जब 20वें ओवर की चौथी बॉल अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली को LBW आउट किया तो पाकिस्तानी प्लेयर मायूस हो गए। सभी खिलाड़ी शांत बैठ गए और अगली गेंद का इंतजार करने लगे। कोई सिर पकड़कर बैठा था तो कोई दूसरा का सहारा लेकर खड़ा था। क्योंकि अब दो गेंदों पर दो रनों की जरूरत थी। जैसे ही पांचवीं गेंद पर नए बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने शॉट जमाते हुए दो रन लिए तो ड्रेसिंग रूम में शादाब और रऊफ खुशी के मारे उछल पड़े और जीत का जश्न मनाया।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें