IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में टीम इंडिया को हार्दिक पांड्या के रूप में पांचवा झटका लगा है। पांड्या 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें Daryl Mitchell ने उन्हें वापस स्टैंड में भेजा। आउट होने के बाद पांड्या निराश दिखे और पवेलियन लौट गए।
पांड्या के विकेट पर बवाल
दरअसल, न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल 40वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर चौथी गेंद पर उन्होंने हार्दिक पांड्या को गच्चा दिया। वह गेंद को पूरी तरह मिस कर गए और बॉलर सीधा विकेटकीपर टॉम लैथम के हाथों में गई, फिर गिल्ली नीचे गिरी। लिहाजा अंपायर ने पांड्या को आउट करार दिया।
अगर मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर का खेल होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 255 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 138, जबकि वाशिंगटन सुंदर 2 रन पर नाबाद हैं।