IND vs NZ: हार्दिक पांड्या ने निकाली माइकल वॉन की हेकड़ी, दे दिया करारा जवाब
IND vs NZ Hardik Pandya michael vaughan
नई दिल्ली: भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है। यहां टीम 18 नवंबर से तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है। पांड्या समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी टी 20 वर्ल्ड कप के बाद सीधे न्यूजीलैंड पहुंचे थे।
हालांकि टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार के बाद कई सवाल अब तक पीछा नहीं छोड़ रहे। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने हाल ही टीम इंडिया के सफेद गेंद वाले क्रिकेट के दृष्टिकोण की जमकर आलोचना की थी। वॉन ने भारतीय टीम को विश्व क्रिकेट के इतिहास में 'सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली' टीम कहा था। अब हार्दिक ने वॉन को करारा जवाब दिया है।
अभी पढ़ें – IND vs NZ: मैच से पहले समंदर किनारे पहुंची भारतीय टीम, शर्टलेस होकर हार्दिक पांड्या ने दिखाए एब्स, देखें Video
वॉन ने ये लिखा
दरअसल, वॉन ने डेली टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में भारत के शीर्ष क्रम को पावरप्ले में लगभग 6 रन प्रति ओवर स्कोर करने पर लिखा है। इस टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों में सिर्फ यूएई का पावरप्ले में भारत से खराब रन रेट था। वॉन ने इंग्लैंड से 10 विकेट से हार के बाद कहा था- ये भारतीय व्हाइट बॉल के इतिहास में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम है। मैं इस बात से हैरान हूं कि वे अपनी प्रतिभा के लिए टी20 क्रिकेट कैसे खेलते हैं। उनके पास खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके पास सही प्रक्रिया नहीं है।
हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं
वॉन के कमेंट के बारे में जब हार्दिक पांड्या से पूछा गया तो उन्होंने कहा- उन्हें साबित करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सुधार के लिए हमेशा जगह बनी रहती है। पांड्या ने कहा- "जाहिर है जब आप अच्छा नहीं करते हैं, तो लोगों की अपनी राय होगी जिसका हम सम्मान करते हैं। मैं समझता हूं कि लोगों के अलग-अलग दृष्टिकोण हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने के नाते मुझे नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करने की जरूरत है।
गलतियों में सुधार की गुंजाइश
पांड्या ने आगे कहा- आप बेहतर होने की कोशिश करते रहते हैं और आखिरकार जब परिणाम आने वाला होता है तो ऐसा होता है। ऐसी चीजें हैं जिन पर हमें काम करने की जरूरत है। पांड्या ने कहा- आगे जाकर हम इसमें सुधार करेंगे। टी20 विश्व कप की निराशा है, लेकिन हम पेशेवर खिलाड़ी हैं। हमें इससे निपटने की जरूरत है। जिस तरह से हम अपनी सफलता का सामना करते हैं और आगे बढ़ते हैं, उसी तरह से हमें बेहतर होने और गलतियों को सुधारना चाहिए।
अभी पढ़ें – चोटिल ग्लेन मैक्सवेल IPL 2023 में खेल पाएंगे या नहीं? RCB के डॉयरेक्टर ने दिया बड़ा अपडेट
नए लोग, नई ऊर्जा
नियमित कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और विराट कोहली को न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है। हार्दिक ने आगे कहा- नए लोग, नई ऊर्जा है। इसलिए यह काफी रोमांचक होने वाला है। शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ इन मैचों में मौका मिलने की संभावना है। हार्दिक ने आगे कहा- "अगला टी 20 विश्व कप दो साल में होगा अगर मैं गलत नहीं हूं तो हमारे पास समय है। तब तक काफी क्रिकेट खेला जाएगा। कई खिलाड़ियों के पास पर्याप्त मौके होंगे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.