TrendingExit Poll 2024Aaj Ka MausamLok Sabha Election 2024T20 World Cup 2024UP Lok Sabha Election

---विज्ञापन---

IND vs NZ: टिम साउदी के प्लान में फंस गए ऋषभ पंत, ओपनिंग में फिर फ्लॉप हुए विकेटकीपर, देखें वीडियो

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत को ओपनिंग कराने की मांग उठी थी। पूर्व क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच वसीम जाफर ने भी इस बात की पैरवी कर कहा था कि यदि पंत से ओपनिंग कराई जाए तो वे राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन में प्रभावी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 23, 2022 11:18
Share :
IND vs NZ 3rd T20i Rishabh Pant tim Southee ish sodhi

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत को ओपनिंग कराने की मांग उठी थी। पूर्व क्रिकेटर और पंजाब किंग्स के बैटिंग कोच वसीम जाफर ने भी इस बात की पैरवी कर कहा था कि यदि पंत से ओपनिंग कराई जाए तो वे राइट-लेफ्ट कॉम्बिनेशन में प्रभावी हो सकते हैं।

हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में पंत एक बार फिर ओपनिंग में फेल साबित हुए। उन्हें ओपनिंग में लगातार दो मौके दिए गए, लेकिन वे दूसरे टी 20 में 13 गेंदों में महज 6 रन ही बना सके। वहीं तीसरे मैच में उन्होंने 5 गेंदों में दो चौके जड़कर सिर्फ 11 रन बनाए। अब पंत की ओपनिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं। पंत को अब शायद ही टी 20 में ओपनिंग कराई जाए।

अभी पढ़ें PAK vs ENG: ‘मुझे रोकना मुश्किल…’, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 24 साल के गेंदबाज ने भरी हुंकार

टिम साउदी ने फंसाया

तीसरे ओवर में टिम साउदी ने ऋषभ पंत का शिकार किया। पंत की शॉर्ट बॉल कमजोरी भांपकर साउदी ने उनका विकेट चटकाने का प्लान बनाया। साउदी ने जैसे ही गेंद डाली, बल्लेबाज गेंद की लाइन तक खिंचकर गया और इसे पॉइंट की ओर से उड़ाने की कोशिश की, वे चूके और बॉल उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए हवा में उड़ गई। इधर फाइन लेग की ओर खड़े फील्डर ईश सोढ़ी ने दौड़ लगाई और शानदार कैच लपककर पंत को पवेलियन रवाना कर दिया।

https://twitter.com/dhriti908/status/1594985287201230848

 

फेल साबित हो रहे हैं पंत

पंत पिछले कुछ टी 20 मुकाबलों में फेल साबित हुए हैं। उन्हें टी 20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ भी मौका दिया गया था, लेकिन वे सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसी तरह इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्हें जगह दी गई, लेकिन महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले चार मुकाबलों में पंत सिर्फ 26 रन ही बना पाए हैं।

अभी पढ़ें IND vs NZ: धोनी-विराट-रोहित रह गए पीछे, हार्दिक पांड्या ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड

इस तरह टीम इंडिया में उनकी जगह और प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। बहरहाल, तीसरे टी 20 की बात की जाए तो ये मैच टाई रहा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। जवाब में भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे, लेकिन बारिश की वजह से मैच टाई कर दिया गया और इस तरह भारत ने ये सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 22, 2022 09:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version