IND vs NZ 3rd T20: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कैसा है Team India का रिकॉर्ड…आंकड़े देख उड़ जाएंगे कीवी टीम के होश
IND vs NZ 3rd T20 How is Team India's winning record at Narendra Modi Stadium
IND vs NZ 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाना है। इसके लिए टीम इंडिया लखनऊ से अहमदाबाद के लिए रवाना भी हो चुकी है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी।
इस खबर में हम आपके लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़े और पिच रिपोर्ट लेकर आए हैं। ये पिच बल्लेबाजी के लिए बढ़िया मानी जाती है। यहां खेले गए 6 टी20 मैचों की 12 पारियों में 10 बार 150+ रन बने हैं। इनमें 5 बार तो टीमों ने 180+ का स्कोर पार किया है। यहां का सर्वोच्च स्कोर 224 रन रहा है। टीम इंडिया का इस ग्राउंड पर शानदार रिकॉर्ड है।
और पढ़िए – वनडे वर्ल्ड कप के लिए कैसे क्वालिफाई कर सकती है साउथ अफ्रीका, जानिए
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़े शानदार हैं
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़े शानदार हैं। इस मैदान पर भारत ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत हासिल की। 2 मैचों में हार मिली है। 2021 में भारत और इंग्लैंडके खिलाफ इसी मैदान पर पांच मैचों की टी20 सीरीज हुई थी, जिसे टीम इंडिया ने 3-2 से जीता था। इस मैदान पर भारत का सर्वोच्च स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन है।
और पढ़िए – ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पहले मैच से बाहर हुआ तूफानी गेंदबाज
टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। यानी अंतिम मैच दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है, जिसे जीतने के लिए दोनों टीमों दम लगा देंगी। यह मुकाबला 1 फरवरी को शाम 7 बजे से लाइव होगा।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.