विराट कोहली के पास इंदौर वनडे में इतिहास रचने का मौका है। अगर टीम इंडिया का ये स्टार बल्लेबाज 100 रन बनाता है तो व हइंटरनेशनल करियर में 25000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो जाएंगे। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट 100 रन बनाते ही विश्व क्रिकेट में 25 हजार इंटरनेशलनल रन बनाने वाले पांचवें, छठे बल्लेबाज बन जाएंगे।
और पढ़िए –IND vs NZ: Duffy की गेंद पर Shubman Gill ने ठोका खूबसूरत छक्का, झूम उठे दर्शक, देखें
सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 115 वनडे खेले जा चुके हैं। जिनमें से भारत ने 57, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबले जीते हैं। 1 टाई और 7 मैच बेनतीजा रहे। अगर घर की बात करें तो भारत ने कीवियों से 37 मैच खेले, जिनमें 28 में जीत दर्ज की, जबकि 8 गंवाने पड़े हैं। एक नो रिजल्ट रहा है।
और पढ़िए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें