IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया पहली पारी में 404 रन पर सिमट गई है। अब बांग्लादेश पहली पारी में बैटिंग करने आई है। बांग्लादेश को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लग चुके हैं। बांग्लादेश के ओपनर शांन्तो को मोहम्मद सिराज ने पहली ही गेंद पर शून्य पर आउट कर दिया। वहीं उमेश यादव ने दूसरा झटका देते हुए यासिर अली 4 रनों के स्कोर पर बोल्ड किया।
आग उगलती गेंद पर चारों खाने चित हुए यासिर अली
तेज गेंदबाज उमेश यादव टीम इंडिया की तरफ से चौथा ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने यासिर अली का शिकार किया। गेंद पड़कर ऑफ स्टंप पर थोड़ा उछली और बल्ले से टकराकर लेग स्टंप को उखाड़ ले गई। यह देखकर बल्लेबाज चारों खाने चित हो गया है। इसक विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, देखिए...
औरपढ़िए - IND vs BAN: न चौका न छक्का…फिर भी 1 गेंद पर भारत ने बना दिए 7 रन…बांग्लादेश की ये गलती पड़ी भारी, देखें
दरअसल, भारत ने मैच के दूसरे दिन गुरुवार को 278/6 से आगे खेलना शुरू किया था। दूसरे दिन अश्विन और कुलदीप यादव ने बल्ले से तबाही मचाई और टीम इंडिया को 404 रनों तक पहुंचा दिया।
अश्विन- कुलदीप यादव ने बल्ले से दिया शानदार योगदान
पहली पारी में बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने एक समान 4-4 विकेट लिए। वहीं इबादत हुसैन और खालिद अहमद को एक-एक विकेट मिले।
विराट और राहुल फ्लॉप हुए
पहले दिन टीम इंडिया के लिए श्रेयस और पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की पार्टरनरशिप की थी, जिसकी बदौलत भारत मजबूत स्थिति में पहुंच पाया था। हालांकि इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं चल पाया और वह महज 1 रन बना सके. वहीं केएल राहुल (22), शुभमन गिल (20) और ऋषभ पंत (46) कुछ ज्यादा योगदान नहीं दे पाए।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें