IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश बैक फुट पर दिख रही है। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के लिए स्पिनर अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने बांग्लादेश के 3 बल्लेबाजों का शिकार किया है। इस दौरान उन्होंने अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम को एक शानदार गेंद पर बोल्ड मारा और ऑफ स्टंप उखाड़ दिया।
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का चौथा दिन है और तीसरे सेशन का खेल जारी है। बांग्लादेश 513 रन के टारगेट को चेज रही है। अब तक मेजबान टीम ने 6 विकेट पर 271 रन बना लिए हैं। शाकिब अल हसन 39 रन पर नाबाद हैं। बांग्लादेश को खबर खिले जाने तक जीत के लिए 242 रनों की दरकार है।
औरपढ़िए - T20 World Cup for Blind: भारत ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीता, तीसरी बार खिताब जीतकर रचा इतिहासभारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, केएल राहुल (C), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (c), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (w), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें