IND vs AUS: ‘Ashwin तोप है, कभी भी कर…’ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले ही कांप उठा ऑस्ट्रेलियाई ओपनर, कह दी ये बात
IND vs AUS Ravichandaran Ashwin
IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा जिसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को रविचंद्रन अश्विन ने खासा खौंफ है इसके लिए वे स्पेशल तैयारी भी कर रहे हैं इसके बावजूद कई खिलाडियों को अभी भी उनके खिलाफ आत्मविश्वास नहीं है। इसी कड़ी में ओपनर उस्मान ख्वाजा ने बड़ा बयान दिया है और अश्विन की खूब तारीफ की है।
उस्मान ख्वाजा ने अश्विन को लेकर कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर उस्मान ख्वाजा वीजा में देरी के बाद भारत पहुंच गए हैं और टीम के साथ तैयारी भी शुरू कर दी है। इसी के बीच उन्होंने ‘सिडनी मॉर्निेंग हेराल्ड’ से बात की और कहा कि - ‘हमने पिछले दस साल में काफी कुछ सीखा है। खासकर किस तरह की विकेट मिलेगी और मुझे लगता है कि अब हम यहां टेस्ट जीत सकते हैं। अब हम पहले से बेहतर स्थिति में हैं लेकिन श्रृंखला बहुत कठिन होगी।’
वहीं उन्होंने अश्विन को लेकर कहा कि - ‘अश्विन तोप है। वह काफी हुनरमंद है और उसके पास विविधता भी है जिसका वह बखूबी इस्तेमाल करता है। उसका सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा। विकेट तीसरे चौथे दिन टर्न लेगी और वह अधिकांश ओवर डालेगा। मुझे देखना होगा कि उसके सामने रन कैसे बना सकूंगा।’
और पढ़िए – इस भारतीय गेंदबाज से डरे शेन वॉटसन…ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को दी खास सलाह
IND vs AUS Test: पहले दो टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।
और पढ़िए – हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सहवाग को शक, बोले- गोरों से भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं होती
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन ल्योन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.