IND vs AUS: भारत में 2-3 दिन में क्यों खत्म हो रहे टेस्ट मैच?…आरपी सिंह ने बताई सबसे बड़ी वजह
IND vs AUS RP Singh told why Test matches are ending in 2-3 days in India
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के लास्ट 3 मैच 2-3 दिनों के भीतर खत्म हो रहे हैं। 5 दिनों के मुकाबले महज 3 दिन के अंदर खत्म होने के चलते पिच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आरपी सिंह (RP Singh) ने इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण बताया है।
आरपी सिंह के मुताबिक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिछले 3 मुकाबलों के जल्दी खत्म होने में पिच की कोई गलती नहीं थी, बल्कि बल्लेबाजों की गलती थी। उन्होंने कहा कि बल्लेबाज उस हिसाब से बल्लेबाजी नहीं कर पाए, जिस तरह की जरूरत टेस्ट क्रिकेट में होती है।'
और पढ़िए - IND vs AUS: स्पिनर्स के खिलाफ कैसे खेलें? सुनील गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों को दिया ये गुरु मंत्र
पिच से स्पिनर्स को मिली मदद
आपको बता दें कि चाहे नागपुर टेस्ट हो, दिल्ली टेस्ट हो या फिर इंदौर टेस्ट, इन तीनों मुकाबलों में पिच से स्पिनर्स को काफी टर्न मिला। जिससे बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद हाल में आईसीसी द्वारा इंदौर की पिच को तीन डी-मेरिट प्वॉइंट भी दे दिए गए थे।
हमें अच्छा खेलना चाहिए- आरपी सिंह
एक इवेंट के दौरान आरपी सिंह ने कहा कि 'हमें पिच को दोष देने की बजाय खुद अच्छा खेलना चाहिए और अपने परफॉर्मेंस में सुधार लाना चाहिए। दोनों ही टीमें एक ही पिच पर खेल रही थीं और जिस टीम ने ज्यादा अच्छा खेला उसने जीत हासिल की।'
और पढ़िए - IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट के लिए बल्लेबाजी की तैयारी कर रहे Nathan Lyon, अश्निन और अक्षर से की विशेष मांग
रोहित शर्मा भी पिच को लेकर कह चुके हैं ये बात
तीसरा टेस्ट खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी पिच को लेकर अपनी राय दी थी। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था 'पिच को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। जब भी हम भारत में खेलते हैं तो सारा फोकस केवल पिच पर ही होता है। लोग नाथन लियोन के बारे में सवाल क्यों नहीं पूछ रहे हैं। उन्होंने कितनी जबरदस्त गेंदबाजी की ? पुजारा ने कितनी बेहतरीन पारी खेली, जबकि उस्मान ख्वाजा ने भी बढ़िया तरीके से खेला?
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.