IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी 20 में हराने के बाद रोहित शर्मा गदगद हैं। उन्होंने इस जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया है। आखिरी मुकाबले में छह विकेट से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने कहा, 'यह शानदार लम्हा था। हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे और हमने ऐसा किया। रोहित शर्मा ने टीम की कमजोरी पर भी उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी है।
अभीपढ़ें– Mankading Controversy: दीप्ति शर्मा का ‘रन आउट’ सही था या गलत? MCC ने तरीके से समझा दिया ‘कानून’
रोहित शर्मा ने कहा कि 'सबसे बड़ी सकारात्मक बात यह थी कि अलग-अलग खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले के साथ योगदान दिया। जब आप बैठकर यह सब होते हुए देख रहे होते हैं तो आप टीम प्रबंधन के रूप में अच्छा महसूस करते हैं।'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी 20 मैच में मिली जीत के बाद बी रोहित शर्मा परेशान हैं। उन्होंने कहा कि 'बहुत सारे विभाग हैं जिनमें सुधार की गुंजाइश है, खासकर हमारी डेथ ओवरों की गेंदबाजी। वे दोनों (हर्षल और बुमराह) काफी समय बाद खेल रहे हैं। उनके (ऑस्ट्रेलिया के) मध्य और निचले क्रम को गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है। इस पर ध्यान नहीं देना चाहते, क्योंकि वे ब्रेक के बाद आ रहे हैं और उन्हें लय में आने में समय लगेगा।'
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें