IND vs AUS: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में उतरते ही बना दिया खास रिकॉर्ड, लिस्ट में एमएस धोनी भी मौजूद
IND vs AUS Rohit Sharma Oldest Indian Captain in ODI World Cup History Ahead MS Dhoni Rahul Dravid
IND vs AUS, Rohit Sharma Record: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में अपना अभियान शुरू कर दिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टॉस हारे और कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में उतरते ही एक खास रिकॉर्ड भी बना लिया। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में उतरते ही एक खास रिकॉर्ड की लिस्ट में टॉप पर आ गए। वहीं इस लिस्ट में एमएस धोनी पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।
24 साल बाद अजहरुद्दीन हुए पीछे
अगर उस लिस्ट की बात करें तो वो है वनडे वर्ल्ड कप में भारत की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तानों की। इससे पहले 1999 वर्ल्ड कप में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अब साल 2023 में 24 साल बाद रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर आ गए हैं। इस लिस्ट में रोहित और अजहर के अलावा धोनी, द्रविड़ और वेंकराघवन शामिल हैं।
ODI वर्ल्ड कप में कैप्टेंसी करने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान (भारत)
- रोहित शर्मा- 36 साल 161 दिन (2023)
- मोहम्मद अजहरुद्दीन- 36 साल 124 दिन (1999)
- राहुल द्रविड़- 34 साल 71 दिन (2007)
- वेंकटराघवन- 34 साल 56 दिन (1979)
- एमएस धोनी- 33 साल 262 दिन (2015)
यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में उतरते ही बना दिया खास रिकॉर्ड, लिस्ट में एमएस धोनी भी मौजूद
भारत ने उतारी यह प्लेइंग 11
इस मैच में भारतीय टीम एक खास कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है। शुभमन गिल डेंगू के कारण बाहर हैं। साथ ही शमी और शार्दुल को मौका नहीं मिला। इस मैच में टीम इंडिया तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी है। रविचंद्रन अश्विन के ऊपर गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करने की जिम्मेदारी होगी।
भारत (Playing 11): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.