TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

IND vs AUS: क्या आपको याद है ‘Jarvo’, वर्ल्ड कप के मैच में भी पहुंच गया सुपरफैन, Photos हुए वायरल

IND vs AUS, Jarvo Chepauk: भारतीय टीम को सपोर्ट करने एक बार फिर मैदान के अंदर सुपरफैन Jarvo पहुंचा। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

ind-vs-aus-jarvo-reaches-chepauk-odi-world-cup-2023-photos-viral-on-social-media
IND vs AUS, Jarvo in Chepauk: वर्ल्ड कप 2023 का पांचवां मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। भारतीय फैंस से स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है। ऑस्ट्रेलियाई फैंस भी मैदान में नजर आ रहे हैं। इसी बीच दर्शक दीर्घा में एक खास चेहरा भी नजर आया। यह खास शख्स और कोई नहीं बल्कि भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान मैदान में जमकर हंगामा मचाने वाले 'जारवो 69' है। 'जारवो 69' की मसखरी यहां भी जारी है। इस पल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में उन्हें विराट कोहली समझाते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं मैदान में मौजूद सुरक्षाकर्मिंयों को भी उन्हें समझाते-बुझाते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीरों में जारवो को विराट कोहली समझाते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं मैदान में मौजूद सुरक्षाकर्मिंयों को भी उन्हें समझाते-बुझाते हुए देखा जा रहा है। वहीं वह जब विकेटकीपर केएल राहुल के सामने आए तो राहुल ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। इससे पहले जारवो को भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान कई बार देखा गया था।  

भारत-इंग्लैंड सीरीज के दौरान जमकर मचाया था बवाल

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये 'जारवो 69' कौन है? तो बता दे ये वहीं शख्स हैं जो भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के दौरान रोके जानें के बावजूद भारतीय जर्सी में बार-बार मैदान में पहुंच जाते थे। ये वाक्या एक दो बार नहीं बल्कि कई बार देखने को मिला था। 'जारवो 69' की इस हरकत की वजह से मैच को भी कई बार रोकना पड़ा था। यह भी पढ़ें:- IND vs AUS: कोहली ने लगाई चीते जैसी छलांग, एक कैच लपककर विश्व कप में रच दिया इतिहास, देखें वीडियो

कौन है 'जारवो 69'?

'जारवो 69' एक क्रिकेट फैन हैं। लोग अक्सर जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि जारवो का आखिर असल नाम क्या है? तो बता दें जारवो का असल नाम डेनियल जारविस है। डेनियल पहली बार सुर्खियों में तब आए जब वह भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पहले मुकाबले में बीना किसी को कुछ बताए मैदान में घुस गए थे। इस बीच उन्होंने टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी पहन रखी थी। इस बीच जब उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो वह बीसीसीआई का लोगो दिखाते हुए उनसे भीड़ गए थे।


Topics: