TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

IND vs AUS: अहमदाबाद में स्वीप शॉट से रन बटोरेगा ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, मैच से पहले ही कर दिया बड़ा ऐलान

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाने वाला है। इस मैच की शुरूआत 9 मार्च 2023 से होगी। ये मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जीतना बेहद जरूरी है। इसे जीतकर टीम सीरीज में 2-2 की बराबरी करना […]

IND vs AUS 4th Test Alex Carey
IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद में खेला जाने वाला है। इस मैच की शुरूआत 9 मार्च 2023 से होगी। ये मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए जीतना बेहद जरूरी है। इसे जीतकर टीम सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी। जिसे लेकर टीम के स्टार खिलाड़ी एलेक्स कैरी ने हुंकार भर दी है और बता दिया है कि वे कैसे खेलने वाले हैं।

खराब फॉर्म में चल रहे एलेक्स कैरी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज और विकेटकीपर एलेक्स कैरी फील्ड में तो दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन बल्लेबाजी में उनके हाथों से रन नहीं निकल रहे हैं। कैरी अब तक इस सीरीज में मात्र 56 रन ही बना सकें हैं और इसे लेकर उनकी आलोचना भी हो रही है। कैरी हर मैच में स्पिनर्स का शिकार बन रहे हैं और आसानी से अपना विकेट गंवा रहे हैं। और पढ़िए - IND vs AUS: स्पिनर्स के खिलाफ कैसे खेलें? सुनील गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों को दिया ये गुरु मंत्र

कैरी ने चौथे टेस्ट के लिए भरी हुंकार

इंदौर, नागपुर और दिल्ली में भले ही कैरी का प्रदर्शन खराब रहा हो लेकिन अहमदाबाद टेस्ट के लिए वे पहले से तैयार हैं और उन्हें इसमें रन बनाने की उम्मीद है। हालांकि वे अपने फेवरेट स्वीप शॉट से पीछे नहीं हटेंगे और उसे शानदार तरीके से खेलेंगे। मैच से पहले उन्होंने पत्रकारों से कहा कि 'पहले टेस्ट में मेरे भीतर आत्मविश्वास नहीं था और दूसरे में रक्षात्मक अंदाज में खेलते हुए आउट हो गया। अब मैं अपने स्वाभाविक तरीके से खेलूंगा। अपने स्वीप शॉट खेलूंगा। भारत में अपनी शैली में ज्यादा बदलाव करके खेलना सही नहीं होता।' उनके बयान से ये साफ है कि वे अपना स्वाभाविक खेल ही खेलेंगे। और पढ़िए - IND vs AUS: ICC के इस फैसले को चुनौती दे सकता है BCCI, गावस्कर ने भी उठाए थे सवाल

अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

अहमदाबाद टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मौरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---