India vs Australia 3rd T20I: तीसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी है। ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। यह मुकाबला सीरीज का फाइनल मुकाबला है। यही वजह है कि दोनों टीमें पूरा दम दिखाने में जुटी हैं। हैदराबाद में यह मुकाबला हो रहा है।
अभीपढ़ें– IND vs SA: वनडे और टी 20 सीरीज के लिए भारत पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम, हुआ जोरदार स्वागत, देखेंटीम इंडिया को मिला 187 रनों का टारगेट
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलिया ने तूफानी शुरुआत की और 6 ओवर में 62 रन बना दिए। लेकिन बाद में टीम इडिया के गेंदबाजों ने वापसी कराई और एक के बाद एक झटके लिए। लेकिन फिर मोर्चा टिम डेविड ने संभाला और टीम को 186 रनों तक पहुंचा दिया। मतबल अब टीम इंडिया को जीत के लिए 187 रन बनाने होंगे।
इन बल्लेबाजों ने जड़ी फिफ्टी, अक्षर ने लिए 3 विकेट
कैमरून ग्रीन ने 52 रनों की तूफानी पारी खेली। वहीं डेविड ने 27 गेंदों में 54 रन ठोके। अंत में डेनियल सेम्स ने 28 रनों की एक तेज पारी खेली। भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने 3 सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए।
यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवा झटका, टॉप 5 बल्लेबाज लौटे पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया को जॉस इंग्लिश के रूप में पांचवा झटका लगा है।
Ind vs Aus 3rd T20I Live Update: मैक्सवेल के बाद स्मिथ भी आउट, स्कोर 84/4
ऑस्ट्रेलिया को लगे 2 बड़े झटके, 7 ओवर के बाद स्कोर 71/2
ऑस्ट्रेलिया ने 7 ओवर के बाद 71 रन बना लिए हैं। दो विकेट का नुकसान हुआ है। फिंच और ग्रीन आउट हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, कप्तान को अक्षर ने भेजा पवेलियन
ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ शुरुआत, 3 ओवर के बाद स्कोर 40/0
पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन बनाए हैं। ग्रीन ने एक चौका, एक छक्का और 2 रन दौड़े
ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ शुरुआत, कैमरून ग्रीन ने जड़ा छक्का
यहां देख सकते हैं मुकाबला?
तीसरा टी 20 मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर भी हो रही है।