क्वालीफायर्स के अंतिम मुकाबले में हान्गकॉन्ग ने यूएई को 8 विकेट से हरा दिया और ग्रुप एक में भारत और पाकिस्तान साथ जगह हासिल कर ली। बुधवार को खेले गए मुकाबले में हॉन्गकॉन्ग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था। ऐसे में यूएई की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 147 रन का स्कोर खड़ा किया।
आसानी से 148 रन का पीछा कर लिया
जीत के लिए मिले 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने हॉन्गकॉन्ग की टीम एक स्पष्ट योजना के साथ उतरी और 19 ओवर में आसानी से जीत हासिल करने में सफल रही। कप्तान निजाकत खान और यासिम मुर्तजा की जोड़ी ने टीम शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 10.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 85 रन का साझेदारी करके टीम की जीत पक्की कर दी थी।
अभीपढ़ें– Asia Cup 2022: इस नए बैट से 100वां T20 मैच खेलते नजर आएंगे विराट कोहली, जानिए वजन और कीमत
चार टीमों ने लिया था हिस्सा
21 अगस्त से एशिया कप 2022 के क्वालिफायर मुकाबले शुरू हो गए थे। क्लीफायर राउंड में कुल 4 टीमों ने हिस्सा लिया था, जिसमें कुवैत, हांक कांग, यूएई और सिंगापुर शामिल थीं। हांग कांग ने अपने तीनों ही मैच में शानदार खेल दिखाया और जीत दर्ज कर क्वालीफाई किया।
28 अगस्त को पाकिस्तान बनाम पाकिस्तान मुकाबला
एशिया कप 2022 को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान और हांक कांग शामिल हैं। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है। भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ होना है।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें