---विज्ञापन---

हॉकी इंडिया की 20 सदस्यीय टीम नींदरलैंड दौरे के लिए तैयार, भव्या और मनमीत सिंह राय कैप्टन

Hockey India Team Announced Netherland Tour: हॉकी इंडिया ने सोमवार को 20 सदस्यीय सब जूनियर पुरुष और महिला टीमों की घोषणा कर दी, जो 9 से 16 अक्टूबर को नीदरलैंड के दौरे पर जाएंगी। भारतीय सब जूनियर पुरुष टीम नीदरलैंड में अंडर-18 और अंडर-16 के दो-दो मैच खेलेगी। भारतीय सब जूनियर पुरुष टीम की कप्तानी […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 2, 2023 18:26
Share :
hockey team
hockey team

Hockey India Team Announced Netherland Tour: हॉकी इंडिया ने सोमवार को 20 सदस्यीय सब जूनियर पुरुष और महिला टीमों की घोषणा कर दी, जो 9 से 16 अक्टूबर को नीदरलैंड के दौरे पर जाएंगी। भारतीय सब जूनियर पुरुष टीम नीदरलैंड में अंडर-18 और अंडर-16 के दो-दो मैच खेलेगी। भारतीय सब जूनियर पुरुष टीम की कप्तानी मनमीत सिंह राय और उपकप्तानी आशु मौर्य करेंगे। भारतीय सब जूनियर महिला टीम की कप्तानी भव्या और उपकप्तानी रजनी केरकेट्टा करेंगी।

अंडर-18 टीम और अंडर-16 टीम का मैच

हॉकी इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सब जूनियर महिला टीम नीदरलैंड गर्ल्स U-18 टीम और नीदरलैंड गर्ल्स U-16 टीम को कड़ी टक्कर देगी। टीमें दो गेम खेलेंगी। भारतीय सब जूनियर महिला और पुरुष टीमें नीदरलैंड के सीनियर क्लब की टीमों के खिलाफ भी मैच खेलेंगी।

---विज्ञापन---

कोच ने दौरे को लेकर जाहिर की खुशी

सब जूनियर पुरुष और महिला टीमों के कोच ने नीदरलैंड दौरे को लेकर काफी जोश दिखाया। भारतीय सब जूनियर पुरुष टीम के कोच सरदार सिंह ने कहा कि यह दौरा हमारी उभरती प्रतिभाओं के लिए ऐतिहासिक मील का पत्थर साबित होगा। हमारे युवा खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपना कौशल दिखाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। यहां से प्राप्त अनुभव हमारे लिए काम आएगा।

---विज्ञापन---

भारतीय सब जूनियर महिला टीम की कोच रानी रामपाल ने दौरे को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी लड़कियों ने राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के दौरान सराहनीय समर्पण और भावना का प्रदर्शन करते हुए अथक प्रयास किया है और हमें विश्वास है कि यह दौरा एक मूल्यवान कदम साबित होगा। ‘यह दौरा उनके करियर को मजबूती और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष के खिलाफ खेलने के लिए एक्सपोजर और अनुभव देगा।

सब जूनियर पुरुष टीम

गोलकीपर: राहुल भारद्वाज
डिफेंडर: रोहित कुल्लू, प्रदीप मंडल, सोहिल अली, उज्जवल पाल, सुखमनप्रीत सिंह, आशु मौर्य (उप कप्तान), नीरज
मिडफील्डर: रोहित टिर्की, राहुल राजभर, सुरेश शर्मा अधिकारीमयुम,राहुल यादव, मनमीत सिंह राय (कप्तान), घूरन लोहरा
फॉरवर्ड: रितेंदर सिंह, दीपक प्रधान, अजीत यादव, केतन कुशवाह, रोहित इरेंगबाम सिंह, सृजन यादव।

सब-जूनियर महिला टीम

गोलकीपर: होदाम पबित्रा देवी और तर्रा शैलजा
डिफेंडर: भव्या (कप्तान), कोमल पाल, रितिका अहिरवार,पार्वती टोपनो,
मिडफील्डर: रजनी केरकेट्टा (उप कप्तान), तमन्ना, प्रियंका, तनुजा टोप्पो, करुणा मिंज, काजल पुंडीर, कीर्ति
फॉरवर्ड: कृष्णा शर्मा, डोली भोई, पूर्णिमा यादव, स्विति डुंगडुंग, काजल, निशा डाडेल, रवीना।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 02, 2023 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें