Women’s T20 WC, IND vs AUS: मुश्किल में टीम इंडिया, कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर बीमार, सेमीफाइनल में खेलने की संभावना कम
Women's T20 WC IND vs AUS
Women's T20 WC, IND vs AUS: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में आज सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 6:30 बजे से शुरू होगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित दो खिलाड़ी बीमार हैं और उनके आज के मैच में खेलने की संभावना कम है।
हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर बीमार
कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर इस मुकाबले से बाहर रह सकती हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों खिलाड़ी बीमार हैं और मैच से बाहर रह सकती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों प्लेयर बीमार है और कल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी उपलब्धता पर कॉल टीम मैनेजमेंट को लेना है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों के पहले फिट हो जाएंगी।
और पढ़िए – ‘वह टीवी पर ओवरवेट दिखता है…’ रोहित शर्मा की फिटनेस पर कपिल देव ने उठाया सवाल
स्मृति मंधाना कर सकती हैं कप्तानी
यदि दोनों बाहर हो जाती हैं, तो ये भारत के लिए काफी बड़ा झटका होगा। क्योंकि बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव के फिटनेस संबंधी चिंताएं भी हैं। अगर कौर नहीं उबरती हैं तो स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम की कप्तानी करेंगी। भारत इस मुकाबले में पहले ही फेवरेट का तमगा लिए बगैर उतर रहा है। ऐसे में टीम इंडिया के दो प्रमुख खिलाड़ियों का अस्वस्थ होना किसी बड़े झटके कम नहीं है।
अगर कौर मैदान में नहीं उतरती हैं तो उनकी जगह हरलीन देओल को मौका मिलेगा। भारतीय कप्तान का अब तक का टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा है, उन्होंने चार मैचों में केवल 66 रन बनाए हैं। हालाँकि, वह बड़े मैचों की प्लेयर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका बल्ला भी खूब चलता है।
और पढ़िए – इंदौर टेस्ट के लिए दर्शकों में खतरनाक क्रेज, पल भर में बिक गईं सारी टिकटें
भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिगेज, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.