नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-H के मुकाबले में घाना का सामना कोरिया रिपब्लिक से हुआ। घाना ने कोरिया को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हरा दिया। इस जीत के साथ राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखा है।
कोरिया मजबूत टीम है और इस मैच से पहले फेवरेट थी। घाना की टीम वर्ल्ड कप में पिछले पांच मैचों में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। उसके दो मैच ड्रॉ रहे हैं और तीन में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन आज अफ्रीकन टीम ने कमाल कर दिया।
औरपढ़िए - पाकिस्तान पहुंचते ही इंग्लैंड के लिए आई बुरी खबर, बेन स्टोक्स की बढ़ेगी परेशानी
पहले हाफ में घाना ने किया दो गोल
पहले हाफ में ही 24वें मिनट में मोहम्मद सालिसु ने गोल दागा और घाना को 1-0 की बढ़त दिला दी। घाना के लिए दूसरा गोल 34वें मिनट में मोहम्मद कुडुस ने दागा। उन्होंने जॉर्डन अयू के शानदार पास पर हेडर से गोल किया। हाफ-टाइम तक घाना ने कोरिया रिपब्लिक पर 2-0 की बढ़त बना लिया।
दूसरे हाफ में कोरियाई टीम ने जबरदस्त वापसी की है। टीम ने तीन मिनट में दो गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया है। दोनों गोल कोरिया के लिए चो ग्यूसंग ने हेडर पर दागे। चो ग्यूसंग ने दोनों गोल शानदार हेडर से किया। उन्होंने 58वें और 61वें मिनट में गोल किया।
घाना की टीम आज हार मानने वाली नहीं थी। मैच के 68वें मिनट में मोहम्मद कुडुस ने मैच का अपना दूसरा गोल दागा। इस गोल की मदद से घाना की बढ़त 3-2 की हो गई है। इस जीत के साथ अपने ग्रुप में घाना की टीम तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें