पाकिस्तान के खिलाफ मार-कुटाई, भारत-अफगानिस्तान भाई-भाई, दिल जीत लेगा ये वीडियो
नई दिल्ली: एशिया कप 2022 में भारत का सफर खत्म हो गया है। अपने लास्ट मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया। सुपर-4 के दो लगातार मुकाबले हारने के बाद भारत फाइनल की रेस से बारह हो गया। एशिया कप का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।
अभी पढ़ें – आखिर क्या था बाबर आजम का वो ट्वीट, जिसके बाद Virat Kohli ने लगा दिया रनों का अंबार, ठोक डाली 71वीं सेंचुरी
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में फैंस एक दूसरे से गले मिल रहे हैं। अफगान और भारत के फैंस के बीच भाईचारा दिख रहा है। पहले भी कई वीडियो वायरल हुए जिसमें अफगानिस्तान और पाकिस्तान के फैंस लड़ते देखे गए। बता दें कि अफगानिस्तान टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था। इस मैच में दोनों देशों पाकिस्तान और अफगान के खिलाड़ियों के अलावा फैन्स के बीच भी जमकर लड़ाई हुई थी।
मैच के दौरान जमकर कुर्सियां चलीं थी। कई को चोट भी आई थी। रिपोर्ट्स में कहा गया कि पाकिस्तानी फैन्स ने सबसे पहले चिढ़ाया और अभद्र व्यवहार किया था। इसके बाद अफगानी फैन्स गुस्सा गए और उन्होंने कुर्सियां तोड़ दी और फेंकने लगे। लेकिन भारत-अफगान मैच में नजारा अलग था। फैन्स के गले मिलने का वीडियो अफगानिस्तान के ही एक शख्स ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
अभी पढ़ें – RCA Election: राजस्थान क्रिकेट संघ के लिए चुनाव की तारीख घोषित, वैभव गहलोत फिर से कर सकते हैं दावेदारी
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए। विराट कोहली ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में अफगानिस्तान टीम 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी और यह मैच 101 रनों से गंवा दिया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.