---विज्ञापन---

FIFA World Cup 2022: फुटबॉल के महाकुंभ में आज से शुरू हो रहा राउंड ऑफ 16 का रण, यहां देखें टीमों की लिस्ट और शेड्यूल

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लीग स्टेज का अंत हो गया है। इस स्टेज में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले और कई छोटी टीमों ने बड़े-बड़े दिग्गजों से भरी टीमों को हराकर उलटफेर कर दिए। फीफा वर्ल्ड कप के ग्रूप स्टेज का आखिरी मैच में […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Dec 5, 2022 13:15
Share :
FIFA World Cup 2022 Round of 16
FIFA World Cup 2022 Round of 16

FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लीग स्टेज का अंत हो गया है। इस स्टेज में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले और कई छोटी टीमों ने बड़े-बड़े दिग्गजों से भरी टीमों को हराकर उलटफेर कर दिए। फीफा वर्ल्ड कप के ग्रूप स्टेज का आखिरी मैच में ऐसा ही रहा जिसमे साउथ कोरिया ने पुर्तगाल को 2-1 से हराकर राउंड 16 में अपनी जगह बनाई। इस रोमांचक स्टेज के बाद ये टूर्नामेंट अपने अगले पड़ाव पर पहुंच गया है। ये पड़ाव राउंड ऑफ 16 का है जिसमें 8 नॉकआउट मैच खेले जाएंगे। ये आज से शुरू हो रहे हैं।

FIFA World Cup 2022 Round of 16: इन टीमों ने किया क्वालिफाई

नीदरलैंड, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, फ्रांस, जापान, मोरक्को, ब्राजिल, पुर्तगाल, सेनेगल, यूएसए, पोलैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, क्रोएशिया, स्विट्जरलैंड और दक्षिण कोरिया

---विज्ञापन---

और पढ़िए- FIFA World Cup 2022: ब्राजील-साउथ कोरिया और क्रोएशिया-जापान के बीच मैच आज, Neymar चोट के बाद करेंगे वापसी

ग्रूप वाइज देखें किसने कहां से किया क्वालिफाई

ग्रुप A – नीदरलैंड और सेनेगल

---विज्ञापन---

ग्रुप B – इंग्लैंड और अमेरिका

ग्रुप C – अर्जेंटीना और पोलैंड

ग्रुप D– फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया

ग्रुप E – जापान और स्पेन

ग्रुप F – मोरक्को और क्रोएशिया

ग्रुप G – ब्राजिस और स्विट्जरलैंड

ग्रुप H – पुर्तगाल और दक्षिण कोरिया

FIFA World Cup 2022 Round of 16 Schedule: राउंड ऑफ 16 में इस दिन होंगे मैच

और पढ़िए- FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से दी मात, अब फ्रांस से क्वार्टर फाइनल में होगा मुकाबला

1. नीदरलैंड बनाम यूएसए – 3 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से

2. अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया – 4 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से

3.फ्रांस बनाम पोलैंड – 4 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से

4. इंग्लैंड बनाम सेनेगल – 5 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से

5. जापान बनाम क्रोएशिया – 5 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से

6.ब्राजील बनाम दक्षिण कोरिया – 6 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से

7.मोरक्को बनाम स्पेन – 6 दिसंबर, रात 8 बजकर 30 मिनट से

8.पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड – 7 दिसंबर, देर रात 12 बजकर 30 मिनट से

और पढ़िए- खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 03, 2022 03:38 PM
संबंधित खबरें